मुरादाबाद : बूथों की मजबूती के लिए मिलकर करें काम, सपा की जिला कार्यालय पर हुई मासिक बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सपा के जिला कार्यालय पर पार्टी की मासिक बैठक में बोलते जिलाध्यक्ष डीपी यादव व उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय चक्कर की मिलक पर शनिवार को हुई। इसमें एजेन्ट बूथ प्रभारी/ बूथ सहप्रभारी सेक्टर  जोन प्रभारी को बूथों को मजबूत करने के लिए विधानसभा बार जिम्मेदारी निभाने को कहा गया। 

जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य विधानसभावार बूथ प्रभारियों से  मिलकर बूथ मजबूत कराने का काम करें। जिससे लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिल सके। बूथ कमेटी को मजबूती करना है। जनता के बीच समाजवादी पार्टी की नीतियों को लेकर जोड़ने काम करेंगे।  बैठक का संचालन जिला महासचिव मुदस्सिर खान ने किया।  

बैठक में देहात विधायक के प्रतिनिधि आमिर कुरैशी, अतहर हुसैन अंसारी, नवीन यादव, नाजिम सैफी, मोइनुद्दीन, भूरा मलिक, हसनैन अख्तर, वेद प्रकाश सैनी, दीपक विश्नोई, जयपाल सिंह सैनी, फिरसात हुसैन गाम, प्रेम बाबू वाल्मीकि, राकेश दानव, मुकेश यादव, वाजिद पाशा, संजीव चौधरी, शकील मंसूरी, गौरव चौहान, नाग भारती, लाखन सिंह सैनी सतेन्द्र शर्मा, शहजाद सिद्दीकी, अवनीश यादव , लुकमान खां, भूरा कुरैशी, शहजाद हुसैन, जहांउल्ल खां आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : 

संबंधित समाचार