Exclusive: बांदा की बेटी गणतंत्र दिवस परेड में लालकिले पर बैंड में देंगी प्रस्तुति, फ्रांस और भारत के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री होंगे अतिथि

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा की बेटी जिले का नाम करेगी रौशन।

बांदा की बेटी जिले का नाम करेगी रौशन। गणतंत्र दिवस परेड में लालकिले पर बैंड में प्रस्तुति देंगी। परेड में फ्रांस और भारत के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री अतिथि होंगे।

बांदा, (पवन तिवारी)। पिलानी बिरला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बिरला बालिका विद्यापीठ का बैंड आगामी 26 जनवरी को नई दिल्ली में राजपथ पर होने वाली आरडी परेड में भाग लेने के लिए रवाना हो चुका है। इस बैंड में हर वर्ष 51 छात्राएं प्रतिभाग करती हैं। इस वर्ष छात्राएं बैंड पर भारत समेत फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। इस टीम में बांदा की भी एक बेटी को शामिल होने का गौरव हासिल हुआ है।

बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर प्राचार्य डॉ.एम कस्तूरी के अनुसार बैंड की सभी छात्राएं अपने कोच कैप्टन सविता शर्मा व रिटायर्ड सूबेदार मेजर राजकुमार के निर्देशन में विद्यालय की 51 छात्राएं 17 जनवरी से राजपथ पर बैंड लीडर यशस्वी गौड़, आयुषी जैन व अनायरा अग्रवाल के नेतृत्व में सुबह पांच बजे से करीब नौ घंटे से प्रेक्टिस कर 26 जनवरी को बैंड पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी।

बिरला बालिका विद्या पीठ का यह बैंड पिछले 65 वर्षों से लगातार गणतंत्र दिवस पर परेड में भाग लेकर पिलानी का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले बैंड छात्राएं आगामी 16 जनवरी तक आर्मी चीफ, नेवी चीफ, एयर फोर्स चीफ, वाइस प्रेसिडेंट, सीएम दिल्ली, डिफेंस मिनिस्टर, रक्षा राज्य मंत्री के सामने अपनी प्रस्तुति देकर बैंड डिस्प्ले करेंगी। इसके बाद बैंड की छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी अपना प्रदर्शन करेंगी। पिलानी बैंड की छात्राएं 60 से अधिक धुनें बजा सकती हैं, जो उनकी अलग पहचान को दर्शाती हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार ‘मेरा मुल्क-मेरा देश’, ‘शेरे जवान’, ‘अर्जुना’, ‘गिरिराज’, ‘जनरल टामी’ समेत अन्य धुन नई जोड़ी गई हैं। गणतंत्र दिवस की परेड के बाद आगामी 2 फरवरी को बैंड पर प्रस्तुति देने वाले सभी 51 सदस्य राजस्थान के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत और फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने बैंड पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए बांदा शहर के मोहल्ला जवाहर नगर की बेटी वैष्णवी का भी बिरला बालिका विद्यापीठ के बैंड में चयन हुआ है।

पिता विनय मिश्रा ने बताया उनकी बेटी वैष्णवी बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी (राजस्थान) के विद्यालय में कक्षा-8 की छात्रा है, जिसका चयन 26 जनवरी 2024 के गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी में लालकिला के राजपथ पर आरडी परेड में हुआ है। इसके लिए उसे 65 प्रकार की धुनें तैयार करवाई गई हैं।

पूरे देश के सामने विद्यालय की छात्राओं के साथ वह भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेगी। वैष्णवी के पिता विनय मिश्रा स्कॉर्ट कुबोटा कंपनी में फरीदाबाद में महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं। उसकी मां निरंजना मिश्रा ने बेटी का चयन उसकी प्रतिभा के साथ ही ईश्वर का आशीर्वाद बताया।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: इजराइल में लाखों की कमाई, युवाओं को नहीं भायी...इतने ने कराया पंजीकरण

 

संबंधित समाचार