लखीमपुर- खीरी: भीरा पुलिस ने 10 बाइकों के साथ अंतर्जनपदीय चोरों का गिरोह पकड़ा
लखीमपुर, सीतापुर, शहजहाँपुर से चुराकर नेपाल में बेंचते थे बाइक
लखीमपुर- खीरी, भानपुर/भीरा, अमृत विचार। भीरा पुलिस ने चोरी की 10 बाइक पकड़कर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस सन्दर्भ में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
सीओ गोला प्रवीण कुमार ने भीरा थाने पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि कुछ समय पहले भीरा कस्बे से दो बाइक चोरी हो गई थीं। जिसके बाद भीरा एसओ निराला तिवारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को चिन्हित करते हुए एसआई जुबेर आलम, एसआई संदीप कुमार और सिपाही चंद्रमोहन त्यागी,अरविंद कुमार,प्रदीप चीमा,कुलदीप यादव,राजू वर्मा,कुलदीप की एक टीम बनाकर नेपाल बॉर्डर भेजा।
जहां करीब पांच दिनों तक जंगलों में भटकी पुलिस टीम को सातवें दिन सफलता हाथ लगी और अलग-अलग स्थानों से अर्पित गुप्ता निवासी पलिया,अभिषेक तिवारी निवासी सुभाषनगर,गुरबाज निवासी सिंगाही,पूरन सिंह निवासी सिंगाही,रवि ठाकुर निवासी पलिया को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लखीमपुर कचहरी से चुराई गई दो बाइक, खुटार, शाहजहांपुर से चोरी एक बाइक,महेवागंज से चोरी की गई एक बाइक,समेत कुल 10 बाइक बरामद की गईं।
दस बाइक पकड़ने वाली टीम को एसपी ने दिए दस हजार रूपए: सीओ गोला ने बाइक चोरी का खुलासा करने वाली टीम को शाबासी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।
नेपाल में बेचते थे बाइक: एसओ निराला तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया गैंग काफी शातिर है। पकड़े गए चोरों में से कई का आपराधिक इतिहास है। ये अपराधी सम्पूर्णानगर के रास्ते बाइक ले जाकर नेपाल में बेच देते थे। पकड़ीं गईं दस बाइकों में से तीन बाइक पर नेपाल का नम्बर भी पड़ा हुआ है।
चोरी की तीन बाइकों सहित दो आरोपी गिरफ्तार : कोतवाली क्षेत्र की मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी फरार है। मुखबिर की सूचना पर चौंकी पुलिस ने खजुआ अड्डे से एक दूकान से चोरी की तीन बाइकें बरामद की है।
चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने उचौलिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिसौरा नासिर निवासी आजम, सिसौरा शहामत निवासी अली हसन उर्फ बच्चू को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी फरार है। आजम की बाइक मरम्मत की दुकान है और उसी में बाइकें बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि तीनों बाइकों के मालिकों को सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बुलडोजर की दहाड़.. दो हत्यारोपी गिरफ्तार, भाजपा नेता फरार
