रायबरेली: अयोध्या में जन-जन के राम के सुर से दुनिया होगी सम्मोहित, प्रसिद्ध लोकगायिका कुसुम वर्मा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गाएंगी गीत
रायबरेली। प्रसिद्ध लोक गायिका और रेडियो अनाउंसर कुसुम वर्मा अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जन-जन के राम गीत गाकर देश दुनिया में श्रीराम की महिमा और भारतीय संस्कृति में श्रीराम के महत्व से सभी के ह्दय में झंकृत करेंगी। रायबरेली में एक समारोह में हिस्सा लेने आई लोक गायिका ने श्रीराम के दुनिया का सिरमौर बताया। कहा कि दुनिया के बारे में श्रीराम के बिना सोचा भी नहीं जा सकता है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर दुनिया को भारतीय संस्कृति के विराट स्वरूप का अहसास करा रहा है।
लोक गायिका कुसुम वर्मा को शनिवार को केडी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान अमृत विचार संवाददाता से कुछ मिनट की बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया कि वह 25 साल से लोकगायिका और श्रीराम के गीतों और भजन को गा रही हैं। अवधी लोक गीत अधिक गाती हूं और लिखती भी हूं। इसमें श्रीराम जन्म के सोहर और राम विवाह के लोकगीतों को गाती हूं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोक गायिका ने बताया कि उनके द्वारा 6 गीतों का जन जन के राम का एल्बम रिलीज किया गया है।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वह जन-जन के राम के गाकर पूरी दुनिया के लोगों के ह्दय में राम का वास कराएंगी। श्रीराम के गीतों की प्रेरणा को लेकर उनका कहना है कि बचपन से ही उन्हें श्रीराम की भक्ति करने का मौका मिलता था। पिता जी ओम जय जगदीश हरे की आरती गाते थे तो हम सभी लाइन में खड़े होकर उसे गाते थे। श्रीराम ने मुझे बचपन से अवधी लोक गीत के प्रेरित किया। उनकी प्रेरणा से ही वह श्रीराम को लेकर बहुत सारे भजन और गीत गा चुकी हैं और आगे गाने वाली हैं।
अवधी लोक गीत को दुनिया में फैलाया
लखनऊ की लोकगायिका कुसुम वर्मा को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, हेमिल्टन एवं रोटोरूआ में तीन अंतर्राष्ट्रीय सम्मानस गोपिओ इन्टरनेशनल पीस एण्ड हारमोनी अवार्ड, परिकल्पना सार्क सम्मान, भारतीय विद्या भवन न्यूजीलैंड सद्भावना सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
साथ ही बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में 20 मई को अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस पर परिकल्पना हिंदी उत्सव सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। कुसुम वर्मा हिंदी लोकगीत की गायकी में कई पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं और अवध क्षेत्र का वह बड़ा नाम हैं। जिनके लोकगीतों ने देश का नाम दुनिया के विभिन्न देशों में रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: गोंडा: विद्युतीकरण योजना में फर्जीवाड़ा, लखनऊ के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता समेत तीन पर दर्ज हुई FIR
