Kannauj: लूट के विरोध में व्यापारी की गोली मारकर की थी हत्या, लुटेरे CCTV में कैद, परिजन बोले- मेरा सब कुछ हो गया बर्बाद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में सर्राफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कन्नौज में लूट के विरोध में सर्राफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

कन्नौज, गुरसहायगंज, अमृत विचार। बाइकर लुटेरों द्वारा सर्राफ के साथ लूट और विरोध पर हत्या के मामले में मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद भागते समय दोनों लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने उनकी पहचान का दावा करते हुए जल्द पकड़े जाने की बात कही है।

पीड़ित के अनुसार लुटेरे करीब 35 लाख के सोने-चांदी के जेवर व दो लाख नकद ले गए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उधर, व्यापारी की मौत के बाद कानपुर में ही पोस्टमार्टम कराया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। 

कस्बा समधन के मोहल्ला दारासराय निवासी कासिद ने बताया कि उसका भाई अयाज (24) मलिकपुर स्थित ज्वैलर्स की दुकान बंद कर देर शाम लगभग 05.50 बजे बाइक से घर लौट रहा था। तभी पहले से पीछे लगे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और करीब 35 लाख के जेवर व दो लाख रुपये नकदी से भरा झोला लेकर फरार हो गए। घायल अयाज की शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में मौत हो गई। कस्बा समधन चौकी प्रभारी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।

शनिवार की शाम शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव का अंतिम संस्कार कराया। कोतवाल जयप्रकाश शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से बाइक सवार बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

एक ही बाइक पर सवार थे पिता व दोनों पुत्र 

घटना की शाम मो. नायाब अपने पुत्रों अयाज व कासिद के साथ एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। समधन के निकट पहुंचते ही सफेद बाइक पर सवार लोगों ने अयाज को गोली मार दी। इससे तीनों लोग जमीन पर गिर पड़े। कासिद ने रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरे हमलावर हो गए और उस पर भी तमंचा तान दिया। इससे वह घबरा गया और शांत बैठ गया। इसके बाद बदमाश नगदी व जेवरात से भरा झोला लेकर मलिकपुर की ओर फरार हो गए। हेलमेट लगा होने से उनको पहचाना नहीं जा सका। 

सात किलो चांदी और आधा किलो सोना था झोले में

मृतक के पिता ने बताया कि बाइकर्स दुकान से ही उसका पीछा कर रहे थे लेकिन उसको शक नहीं हुआ। जब वह पेट्रोल पंप के आगे पहुंचा तो उन्होंने हमला कर दिया। बताया कि बैग में लगभग 07 किलो चांदी कीमत लगभग 05 लाख, सोना लगभग 500 ग्राम कीमत लगभग 30 लाख व 02 लाख रूपये की नगदी रखी थी। 

पिछले महीने हुई थी अयाज की रुकाई 

नायाब ने बताया कि 17 दिसंबर को मलिकपुर से मृतक पुत्र अयाज की रुकाई हुई थी। परिवार में शादी की तैयारियां और खुशियों का माहौल चल रहा था। शादी की तारीख भी तय होने वाली थी लेकिन पल भर में खुशियां मातम में बदल गई। उधर बहन निशा, शिफा, सामला, अरीबा, भाई सलीम, कासिद, तहसीम, अकलीम को बड़े भाई के चले जाने का सदमा बेसुध किए है।   

तनाव देख समधन में तैनात रही पुलिस  

व्यापारी की हत्या से हालात तनाव पूर्ण होते नजर आए। इससे पुलिस प्रशासन देर रात ही चौकन्ना हो गया। एसपी अमित कुमार आनंद, सीओ संसार सिंह, कोतवाल जेपी शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों को जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया। कोई विरोध प्रदर्शन न हो इसके लिए पुलिस पहले ही अलर्ट मोड पर दिखी। अंतिम संस्कार के समय भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। इसके लिए अधिकारियों के द्वारा पहले ही पीएसी की दो कंपनियों को भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: रुपये वापस मांगे तो दुकान में घुसकर महिलाओं ने चलाए ईंटें, भांजी लाठियां.. घटना सीसीटीवी में कैद

संबंधित समाचार