हरदोई: नोडल अधिकारी डॉ. पंकज मिश्रा के कद पर चली कार्रवाई की कैंची, सीएमओ ने दिखाई सख्ती, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। नर्सिंग होम, लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन में मानकों को दर-किनार कर अपना सिक्का चलाने वाले नोडल अधिकारी डॉ. पकंज मिश्रा के कद की छंटनी कर दी गई है। सीएमओ डॉ. रोहिताश्व ने डॉ. मिश्रा के पास से सारे चार्ज ले लिए हैं। बताते चलें कि कुछ महीनों से नर्सिंग होम में मौत होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिससे स्वास्थ्य महकमें की खासी किरकिरी हुई, साथ ही महकमें की जवाबदेही तय कर दी गई।

उसके बाद से सख्त हुए सीएमओ डा. रोहिताश्व ने नर्सिंग होम, लैब, और अल्ट्रासाउंड सेंटर के किए गए रजिस्ट्रेशन की गहराई से जांच की तो पाया गया कि मानकों को दर-किनार कर इनका रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके लिए उसकू नोडल डा.पकंज मिश्रा के ऊपर गाज गिरना लगभग तय हो गया था। सीएमओ ने आदेश जारी करते हुए मानकों को किनारे रख कर नर्सिंग होम, लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर के किए गए रजिस्ट्रेशन के मामले में उसके नोडल डा. पकंज मिश्रा के हाथ से रजिस्ट्रेशन के सारे चार्ज ले लिए हैं। सीएमओ की तरफ से की गई इस तरह की कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमें में खलबली मची हुई है।

वसूली करने के भी लगे थे आरोप
नोडल अधिकारी डा.पकंज मिश्रा के ऊपर नर्सिंग होम,लैब या फिर अल्ट्रासाउंड सेंटर से वसूली करने के बराबर आरोप लगते रहे। उधर भरखनी ब्लाक में कई ऐसे नर्सिंग होम,लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर बताए गए थे, जिनका मानकों से अलग हट कर रजिस्ट्रेशन किया गया था। उनकी तमाम शिकायतों के बाद भी नोडल अधिकारी हर बार कार्रवाई करने से खुद बचते रहे और उनके संचालकों को बचाते रहे।

ये भी पढ़ें -Bahraich accident : पैदल जा रहे सफाई कर्मी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

 

संबंधित समाचार