Bahraich accident : पैदल जा रहे सफाई कर्मी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ गोंडा मार्ग जरवल रोड बस स्टॉप पर ट्रक की टक्कर से जरवल टाउन में तैनात एक सफाई कर्मी की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर जरवल रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवलरोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बंभौरा निवासी राजू वाल्मीकि (50) पुत्र कासिम निवासी जरवल नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। रविवार सुबह वह ड्यूटी के लिए बस स्टैंड पैदल जा रहे थे। लखनऊ गोंडा मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के बस स्टॉप के पास ट्रक ने सफाई कर्मी को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक सुबह 5:30 बजे पप्पू सिंह के मकान के पास चाय का ठेला लगता है। वहां चाय पीकर जरवल टाउन ड्यूटी जा रहा था। सड़क पार करते समय गोंडा से लखनऊ की तरफ ट्रक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से राजू की मौके पर मौत हो गई। 

सूचना पर जरवल रोड थाने के उप निरीक्षक राणा राज सिंह, उपनीरक्षक लव कुमार, कांस्टेबल दिग्विजय यादव और अंकित पाल सिंह ने पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -मुरादाबाद : यात्रीगण ध्यान दें, कोहरे ने रोक दी ट्रेनों की रफ्तार

संबंधित समाचार