मुरादाबाद : यात्रीगण ध्यान दें, कोहरे ने रोक दी ट्रेनों की रफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। ट्रेनों के देर से चलने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मंडल मुख्यालय से होकर गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें  विलंब से चल रही हैं। गजरौला स्पेशल 1 घंटे 17 मिनट, दुर्गियाना 2 घंटे 36 मिनट, सुपरफास्ट सप्त क्रांति 5 घंटे 53 मिनट, सियालदह एक्सप्रेस 1 घंटा 26 मिनट, कुंभ एक्सप्रेस 53 मिनट, अवध असाम एक घंटा 33 मिनट, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 5 घंटा 12 मिनट, अमरनाथ एक्सप्रेस 4 घंटा 36 मिनट, जननायक 55 मिनट और आला हजरत एक घंटा 15 मिनट देर से चलने को सूचित है।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि रेलवे में सुरक्षा और संरक्षा दोनों महत्वपूर्ण विषय है। फाग सीजन में ट्रेनों की गति सीमित कर दी जाती है। इस वजह से रात के समय ट्रेनों की गति प्रभावित हो रही है। यात्रियों को इसकी समय-समय पर जानकारी दी जा रही है। दिन में ट्रेनें समय का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: 9 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा ने लोगों को कंपाया, ठिठुरन बढ़ी

संबंधित समाचार