बाराबंकी: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रहा था परिवार

हैदरगढ़, बाराबंकी। बिहार से दिल्ली जा रही एक अर्टिगा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें दो महिला और एक बच्चा शामिल हैं। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी बिहार के थाना वेल्सन अंतर्गत मटकोल गांव निवासी जयदेव कुमार पत्नी मिंटो कुमारी 28, पुत्र हर्ष कुमार 6 व चिराग 5 वर्ष के अलावा रिश्तेदार नीलम देवी पत्नी रंजीत शाह 40 वर्ष निवासी पचनौर शिवहर, भांजे आलोक कुमार पुत्र कमलेश महतो 16 वर्ष निवासी विशंभरपुर शिवहर और अपने साले कौशल कुमार पुत्र रामनाथ महतो 30 वर्ष निवासी कूमा शिवहर के साथ अपनी अर्टिगा कार से दिल्ली जा रहे थे।

दोपहर बाद लगभग 2 बजे जब उनकी कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंची तभी पीछे से आई एक अन्य कार ओवरटेक करने से बचने के चक्कर में अर्टिगा कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार के पलटते ही घायलों के चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगीं।

Untitled-4 copy

सूचना पाकर आनन फानन में पहुंची एक्सप्रेस वे की क्विक रिस्पांस टीम द्वारा एंबुलेंस के सहारे घायलों को हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल मिंटो कुमारी 28, नीलम देवी 40 और हर्ष कुमार 6 को ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: फार्मासिस्टों को मिले दवा लिखने का अधिकार तो ना हो किसी ग्रामीण मरीज को कोई नुकसान!

संबंधित समाचार