बरेली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सजेंगे मंदिर, गूंजेंगे जयकारे, होंगे हवन, भंडारा, कीर्तन समेत कई धार्मिक कार्यक्रम 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस दिन शहर में उत्सव जैसा माहौल होगा। मंदिरों में हवन, भंडारा, अखंड रामायण, कीर्तन समेत तमाम धार्मिक कार्यक्रम होंगे। मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी के साथ फूलों से सजाया जाएगा। श्रीराम के जयकारे गूंजेंगे। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अखंड रामचरितमानस पाठ होगा: बदायूं रोड स्थित बालाजी मंदिर के महंत अमरचंद्र गोस्वामी का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंदिर में अखंड रामचरितमानस पाठ का दो दिवसीय संगीतमय आयोजन होगा। मुरादाबाद , रामपुर, पीलीभीत, बदायूं समेत तमाम जिलों के श्रद्धालु एकत्र होंगे। भंडारा होगा। इसके अलावा अयोध्या में श्रीरामलला की दिव्य आरती के साथ यहां भी आरती की जाएगी। सुबह से धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।

राम के आगमन पर दीपों से जगमग होगा मंदिर: रामगंगा घाट स्थित लेटे हनुमानजी विराजमान श्रीराम जानकी मंदिर के महंत सोबरन दास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंदिर में 1100 दीप मंदिर परिसर में प्रज्ज्वलित कर श्रीराम की आरती की जाएगी। मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। दो तीन दिन पहले मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन होगा। यहां भंडारा भी किया जाएगा।

ये भी पढ़़ें - बरेली: घरों के बाहर लेकर पूजा की थाली...रामधुन पर लगाए जयघोष

संबंधित समाचार