Kanpur News: डफरिन अस्पताल में बंद पड़ी एचडीओ यूनिट… इस कारण नहीं हो रहा संचालन
कानपुर में स्टॉफ मिले तो डफरिन में चले एचडीओ यूनिट।
कानपुर में स्टॉफ मिलने पर डफरिन अस्पताल में एचडीओ यूनिट चले। आठ बेड की यह विशेष यूनिट है। जिसमें 16 स्टॉफ नर्स की जरूरत है।
कानपुर, अमृत विचार। डफरिन अस्पताल में इस वर्ष हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) का संचालन हो सकता है। यूनिट के संचालन के लिए अस्पताल प्रशासन को उपकरण मिल गए हैं। अब स्टाफ नर्स, डाटा ऑपरेटर व कर्मचारियों की नियुकि्त होना बाकी है, जिसके के लिए अस्पताल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखा है।
बड़ा चौराहा स्थित डफरिन अस्पताल में शहर के साथ ही आसपास जिलों से महिलाएं इलाज के लिए आतीं हैं। यहां पर गंभीर मरीजों के लिए हाई डिपेंडेंसी यूनिट बनी है, जिसका संचालन स्टॉफ की कमी की वजह से नहीं हो पा रहा है। जबकि यूनिट में मॉनिटर, बाईपेप मशीन, सभी बेड पर मल्टी पैरा ऑक्सीजन आदि लगा हुआ है। स्टॉफ नर्स, डाटा ऑपरेटर व सफाई कर्मचारियों की कमी है, इस कारण यूनिट का संचालन नहीं हो पा रहा है।
ऐसे में यहां पर अगर किसी महिला या गर्भवती की हालत बिगड़ती है तो डॉक्टर अपना पल्ला झाड़ने के लिए उनको हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल या किसी निजी अस्पताल में जाने की सलाह देते हैं। तब जाकर महिला का वहां पर इलाज होता है। कभी-कभार तो जच्चा-बच्चा की जान पर भी बन आती है। बता दें कि इस यूनिट में गंभीर मरीज भर्ती किए जाते हैं।
खून की कमी, हाई या लो ब्लड प्रेशर समेत अन्य समस्याओं से ग्रस्त गर्भवतियों को भर्ती किया जाता है, जिन्हें आईसीयू की आवश्यकता न हो। प्रमुख अधीक्षक डॉ.सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से मिले मॉनिटर, बाईपेप मशीन, सभी बेड पर मल्टी पैरा ऑक्सीजन आदि उपकरण लगे हुए हैं। एनएचएम से 16 स्टॉफ नर्स मिलने पर मरीजों की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इस संबंध में पत्र लिखा जा चुका है, इस वर्ष मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- PMMVY योजना लागू करने में स्वास्थ्य विभाग फेल, फिसड्डी रहा कानपुर, इतना गिरा नीचे...
