बरेली: SSP ने दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने का मामला...

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने के मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। युवक के परिजनों ने दरोगा के परेशान करने पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया था।

बता दें की रविवार देर शाम करीब सात बजे भिटौंरा रेलवे स्टेशन के पूर्व मे माधोपुर ओवरवरिज के पास गांव फिरोजपुर निवासी रोहित पाल (27) ने ट्रेक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई युवती को ले जाने का आरोप लगाकर थाने में तैनात दरोगा लगातार उसे परेशान कर रहे थे।

जबकि युवती के परिजनों ने उनके बेटे के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी। दो दिन पहले वह युवती अपने घर भी आ गयी। इसके बाबजूद दरोगा रोज घर जाकर वेवजह दबाब बना रहे थे। लगातार टार्चर करने के कारण रोहित ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें: बरेली जंक्शन पर आपस में भिड़े खानाबदोश, युवक का फोड़ा सिर

संबंधित समाचार