बरेली: किताबों की कमी से अब नहीं होगी परेशानी, ई- लाइब्रेरी से पढ़ सकेंगे स्टूडेंट्स
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार: किताबों की कमी से छात्रों को होने वाली परेशानी अब दूर हो जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए ई-लाइब्रेरी मोबाइल एप की शुरुआत की है। इससे छात्र विषय संबंधित पाठ्य पुस्तकों सहित कई प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी पुस्तकों, सामान्य ज्ञान आदि का भी अध्ययन कर सकते हैं।
ई-लाइब्रेरी एप का उपयोग करने के लिए छात्रों को अपना अकाउंट तैयार करना पड़ेगा। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र धन की कमी के चलते महंगी पुस्तकों से वंचित रह जाते हैं और कई बार जरूरी किताबें बाजार में भी उपलब्ध नहीं हो पाती। ऐसे में यह एप छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिले इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भी विद्यालयों को लिंक उपलब्ध करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक, विकसित भारत संकल्प यात्रा में सात हजार किसानों के आधार हुए लिंक
