कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले- पव्वा भर लोग पव्वा पिलाकर झौआ भर करते हैं शासन
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत उर्रा में स्थित कार्यकोट मैदान में सोमवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए खूब बयानबाजी की। उन्होंने कहा कि समाज के लोग पव्वा पीकर फिसल जाते हैं, लेकिन फिसलने के बजाय उन्हें संभालना चाहिए।
जिले के बलहा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा उर्रा बाजार के कारीकोट मैदान पर राष्ट्रीय निषाद पार्टी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। सरकारी कार्यक्रम के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया।
जनसभा स्थल पर निषाद समाज के एकत्र भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पव्वा भर लोग पव्वा पिलाकर झौआ भर वोट लेकर शासन करते है। उन्होंने कहा कि पीकर फिसलने के बजाय लोगों को संभालना चाहिए। आगे उन्होंने अपने समाज से कहा कि किस्सा चाहिए या हिस्सा हिस्सा के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा। संगठित होना पड़ेगा पार्टी के लिए समर्पित होना पड़ेगा रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ ज्ञान भी लेना पड़ेगा।
जिससे समाज शिक्षित एवं संगठित हो सके। हमारी समस्याओं का निदान हमारे संविधान में है इसलिए हमें जिससे हमारे समाज की दशा एवं दिशा बदल सकेगी केंद्र की मोदी सरकार एवं योगी सरकार ने आपके समाज को धनवान एवं बलवान बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुरुआत की है उन योजनाओं का लाभ लेने की विधि डॉक्टर संजय निषाद ने विस्तार से मौजूद कार्यकर्ताओं को समझाया की आप इन योजनाओं का लाभ लें जिससे आर्थिक उन्नति हो सके।
विधायक सरोज सोनकर ने मंत्री को अंग वस्त्र उड़ाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम निषाद, राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर निषाद, मनोज निषाद, ओम प्रकाश मिश्रा विधान सभा बलहा अध्यक्ष अजय निषाद सहित पार्टी के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: बहराइच: मदरसे की विवादित जमीन की हुई कुर्की, तीन करोड़ रुपए है कीमत, हड़कंप
