अव्यवस्था और हंगामें के बीच चयनित शिक्षकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र , 53 अभ्यर्थियों का चयन होल्ड पर, 37 का निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

गोंडा अमृत विचार: 12460 शिक्षक भर्ती के तहत अभ्यर्थियों की काउंसलिंग से लेकर नियुक्त पत्र वितरण तक बीएसए कार्यालय अव्यवस्थाओं से घिरा रहा। पहले मेरिट जारी करने में देरी हुई और फिर रातों रात हुए नियुक्ति पत्र वितरण ने पूरी प्रक्रिया को संदेह के दायरे में ला दिया। होल्ड किए गए अभ्यर्थियों की सूची से लेकर निरस्त हुए अभ्यर्थियों की सूची तक कटघरे में रही। बीएसए दफ्तर के कर्मचारी घंटों तक निरस्तीकरण की सूची दबाए रहे। इससे अभ्यर्थी परेशान रहे‌। भर्ती के लिए जारी कट ऑफ की जानकारी के लिए भी अभ्यर्थी भटकते रहे।

फिलहाल रिक्त 482 पदों के सापेक्ष 392 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। 53 अभ्यर्थियों का चयन होल्ड किया गया है। जबकि चयन सूची में शामिल 37 अभ्यर्थियों के प्रपत्रों में त्रुटि की बात कहकर उनका चयन निरस्त‌ कर दिया गया। इस अव्यवस्था से पूरे दिन बीएसए कार्यालय पर हंगामें की स्थिति रही। जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा।  

12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत जिले में रिक्त 482 पदों के सापेक्ष दूसरी काउंसलिंग करायी गयी थी।‌ इस काउंसलिंग में प्रदेश भर के 1375 अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षिक अभिलेख जमा कराया था‌। बीएसए की देखरेख में अभिलेखों की जांच पड़ताल तो किसी तरह पूरी कर ली गयी लेकिन कट ऑफ जारी करने में बीएसए और उनकी टीम को दो दिन लग गए। इस दौरान बीएसए कार्यालय परिसर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। शनिवार को अभ्यर्थी वरीयता की मांग को लेकर हंगामा करते रहे तो रविवार को चयन सूची जारी होने में हुई देरी के कारण हंगामें की स्थिति रही।

2 - 2024-01-09T093727.805

जैसे तैसे रविवार की देर रात 429 शिक्षकों की चयन सूची तो एनआईसी की बेवसाइट पर अपलोड तर दी गयी लेकिन कट ऑफ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहे। अधिकारी सोमवार तक सही कट ऑफ नहीं बता सके। अभ्यर्थी कट ऑफ की जानकारी को लेकर दिनभर भटकते रहे। बीएसए ने पहले जांच के नाम पर 53 अभ्यर्थियों का चयन होल्ड‌ कर दिया और इसके बाद चयन सूची में शामिल 37 अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया।

 निरस्तीकरण का कारण भी अभ्यर्थियों को नहीं बताया गया। कार्यालय का एक कर्मचारी निरस्तीकरण की सूची दबाए बैठा रहा। अभ्यर्थी सही जानकारी लेने के लिए यहां से वहां भटकते रहे। हंगामा बढ़ा तो बीएसए कार्यालय छोड़कर चले गए‌।इसके बाद डीसी ट्रेनिंग हरि गोविंद यादव ने जैसे तैसे चयनित शिक्षकों को नियुक्त पत्र बांटा।  चयन सूची में शामिल किए जाने के बाद अभ्यर्थियों का चयन निरस्त किए जाने की कार्रवाई ने पूरी चयन प्रक्रिया को संदेह के दायरे में ला दिया है‌।बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि 53 अभ्यर्थियों का चयन होल्ड किया गया है। जबकि प्रपत्रों में विसंगति के कारण 37 अभ्यर्थियों का चयन निरस्त किया गया है। होल्ड और निरस्त किए गए अभ्यर्थियों की सूची निदेशालय को भेज दी गयी है।

ये भी पढ़े:- एनजीओ के नाम पर 58 करोड़ हासिल की विदेशी फंडिंग, संचालक अबू सालेह को एटीएस ने दबोचा, अकाउंट सीज 

संबंधित समाचार