Kanpur: सेंट्रल पर कोच रेस्टोरेंट का काम तीन महीने पिछड़ा, रेलवे ने निकाला नया टेंडर...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सेंट्रल स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट का काम तीन महीने पिछड़ गया है।

कानपुर में कार्यदायी कंपनी बदल जाने से सेंट्रल पर कोच रेस्टोरेंट का काम तीन महीने पिछड़ गया है। रेस्टोरेंट का काम अक्टूबर अंत में शुरू होना था जो अब फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है।

कानपुर, अमृत विचार। कार्यदायी कंपनी बदल जाने से सेंट्रल पर कोच रेस्टोरेंट का काम तीन महीने पिछड़ गया है। रेस्टोरेंट का काम अक्टूबर अंत में शुरू होना था जो अब फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। सेंट्रल स्टेशन पर शहर का पहला कोच रेस्टोरेंट रेलवे की ओर से बनाया जाना है। इसके लिए सितंबर से शुरुआत हुई थी। रेस्टोरेंट के लिए पहला टेंडर गुवाहाटी की एक निजी कंपनी को दिया गया था। 

लेकिन कंपनी ने काम ही शुरू नहीं किया। कई बार बुलाए जाने के बाद भी कंपनी के प्रतिनिधि न तो सेंट्रल आए और न ही रेलवे के अधिकारियों को जवाब दिया। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने दूसरा टेंडर 22 दिसंबर को निकाला। यह टेंडर लेने वाली कंपनी अब इस रेस्टोरेंट को तैयार करेगी। 

तोड़ा गया यूनियन भवन 

कोच रेस्टोरेंट के लिए रेलवे अधिकारियों ने पहले कंपनी के कहने पर यूनियन भवन भी तोड़ दिया था। यूनियन के पदाधिकारियों ने इसका विरोध नहीं किया था। उन्होंने स्वेच्छा से यूनियन भवन के टूटने के बाद नया भवन मिलने पर सहमति जता दी थी। 

गोविंदपुरी में शुरू हुआ काम 

रेलवे की ओर से शहर में दो कोच रेस्टोरेंट बनाए जाने हैं। पहला सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड और दूसरा गोविंदपुरी स्टेशन के बाहर। गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का काम शुरू हो गया है। 

रेलवे को देना है कोच 

रेस्टोरेंट के लिए रेलवे प्रशासन कंपनी को कोच उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा सभी कार्य कंपनी करेगी। इस रेस्टोरेंट में आम लोग भी रेलवे के मेन्यू के अलावा चाइनीज, कांटिनेंटल सहित देशभर के लजीज व्यंजन चख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: केडीए आवासीय योजनाओं की सुलझेगी संपर्क समस्या, स्टील अथॉरिटी के पास बनेगा फोरलेन अंडरपास..

संबंधित समाचार