बहराइच : सुबह सीओ और थानाध्यक्ष को सुरक्षा के लिए दिया पत्र, रात में हो गया हमला
दबंगों ने सगे भाई पर किया जानलेवा हमला, एसओ बोले अपराधी को है संरक्षण
नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी सगे भाई ने अपनी सुरक्षा के लिए मंगलवार सुबह पुलिस क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने तो कोई सुरक्षा नहीं दी, लेकिन शिकायती पत्र देने से नाराज दबंगों ने रात में युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ दिया।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी सचिन वर्मा उर्फ सुरजीत पुत्र मुलीम वर्मा और प्रदीप वर्मा सगे भाई हैं। दोनों का गांव निवासी सुंदर लाल से रंजिश चल रही है। सुंदर लाल ने दो दिन पहले जान से मारने की धमकी दी। इससे डरे युवक सचिन ने मंगलवार सुबह थानाध्यक्ष और पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने कोई सुरक्षा नहीं दी, लेकिन शिकायती पत्र आने की जानकारी अभियुक्त को मिल गई। इससे नाराज सुंदर लाल ने बाइक से जा रहे युवक सचिन को रोक कर, सुभाष, मंगल, लाल जी, महिला अंजू और अन्य के साथ मिलकर जमकर पीटा। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच बराव कराया। इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने पहुंच कर तहरीर दी।

आरोपी को पकड़कर पुलिस लाई, लेकिन बातचीत के बाद उसे थाने से ही छोड़ दिया गया। इससे पीड़ित के साथ अन्य लोगों में नाराजगी है। मालूम हो कि पीड़ित की तरफ से विधान सभा क्षेत्र के विधायक ने भी थानाध्यक्ष को फोन कर कार्यवाई के निर्देश दिए, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
अपराधी को है संरक्षण
दबंग की पिटाई के मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रमानंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपराधी सुंदर लाल को मेरा संरक्षण है। किसी भी अपराधी को मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में जेल नहीं भेज सकते न ही थाने में ही बैठा सकेत हैं। इसकी रिकार्डिंग भी अमृत विचार के पास मौजूद है।
ये भी पढ़ें -बरेली: पुलिसकर्मियों की पिटाई से मारे गए किसान संतोष के भाई को दी जान से मारने की धमकी
