17 दिन - 600 किलोमीटर का सफर, मन में प्रभु श्रीराम... ऐसे हैं हमारे रामभक्त  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ अनवरत आराध्य के दर्शनों के लिए उमड़ रहा है। विभिन्न प्रांतों के साथ प्रदेश के अलग - अलग जिलों से रामभक्त यहां पहुंच रहे हैं।
   
बुधवार को रामलला के दो भक्त करीब छह सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर 17 दिनों में यहां पहुंचे हैं। बुलंदशहर के ढिबाई के रहने वाले हरवीर सिंह और रवीश कुमार ने बताया कि रामलला के दर्शनों के लिए पैदल यात्रा का संकल्प लिया था। जिसके तहत 24 दिसंबर को बुलंदशहर ढिबाई से चल कर बुधवार को अयोध्या धाम पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर का निर्माण और बाल्य स्वरुप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हम सबके लिए गौरव की बात है। दोनों ने बताया कि तीन दिन अयोध्या में प्रवास करने के बाद यहां की पवित्र माटी और सरयू जल कलश में लेकर वापस जायेगें। जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए दोनों ने कहा कि अयोध्या कोई आता नहीं, भगवान का बुलावा होता है तब कोई आता है।

ये भी पढ़ें -मुलायम सिंह ने कारसेवकों पर गोली चलवाकर सही किया, स्वामी प्रसाद मौर्या के इस बयान से भड़के संत

संबंधित समाचार