VIDEO: SBI बैंक के अंदर घुसा सांड, लोगों में मची अफरा-तफरी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में बैंक के अंदर सांड घुसने से अफरा-तफरी मच गई।

उन्नाव में एक सांड बैंक के अंदर कैश काउंटर तक घुस गया। इस घटना का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ है।

उन्नाव, अमृत विचार। बुधवार को सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक सांड बैंक के अंदर कैश काउंटर तक घुस गया। यह देख बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सांड को भगाने के लिये सिक्योरिटी गार्ड डंडा लेकर पहुंचा और उसे किसी तरह बैंक के बाहर निकाला। जिसके बाद बैंक में मौजूद खाताधारकों ने राहत की सांस ली। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।

बुधवार को सोशल मीडिया में एक तीस सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक सांड बैंक के अंदर दिखाई पड़ रहा है, वहीं तमाम खाताधारक उससे बचने के लिये इधर-उधर भागते हुये पीछे हटने की बात कह रहे हैं। काफी देर तक सांड बैंक के अंदर मौजूद रहा। 

जिससे वहां मौजूद खाताधारकों में अफरा तफरी मच गई। इतना ही नहीं सांड धीरे-धीरे कैश काउंटर तक पहुंच गया। यह देख बैंक के कर्मी दौड़े और उसे भागने का प्रयास किया। कुछ देर बाद सिक्योरिटी गार्ड डंडा लेकर पहुंचा और किसी तरह उसे बाहर निकाला। वायरल वीडियो उन्नाव के शाहगंज स्थित स्टेट बैंक इंडिया का बताया जा रहा है। 

वहीं सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर तमाम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी। जिसमें कुछ लोगों ने कहा कि सांड भी बैंक में खाता खुलवाने और कैश काउंटर में पैसे निकालने के लिये पहुंचा है। वहीं बैंक के अंदर सांड घुसने से नगर पालिका उन्नाव की अन्ना जानवरों को पकड़ने के अभियान की भी पोल खुल गई।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: बिना अनुमति के सेल्समैन ने खोला देशी शराब का ठेका, महिलाओं ने घंटों तक किया हंगामा

संबंधित समाचार