अंबेडकरनगर: एडीएम ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिया निर्देश

अंबेडकरनगर: एडीएम ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिया निर्देश

अमृत विचार, अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता ने उप जिलाधिकारी सदर पवन जायसवाल, अपर उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, नायब तहसीलदार अनुराग सिंह के साथ नवीन मंडी परिसर सिझौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में मंडी समिति, पीसीएफ, मार्केटिंग, एफसीआई, एफपीओ के कुल 14 केंद्र संचालित पाए गए। 

इस दौरान एफपीओ सहित सभी केंद्रों के आवश्यक अभिलेखों का एडीएम ने अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। जिसमें एफपीओ नीरज एग्रो बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अभिलेखों में 1 से 8 जनवरी तक प्रतिदिन 400 से 550  कुंतल के बीच धान खरीद पाई गई। वहीं जबकि 9 जनवरी को शाम तक निरीक्षण में कुल 225 कुंतल की ही खरीद की गई। खरीद में अधिक अंतर को देखते हुए अपर जिलाधिकारी ने तत्काल खरीद रोकने और इनके सत्यापन के निर्देश दिए। एफपीओ का धान खरीद का कुल लक्ष्य 10 हजार कुंतल है, जिसमें से अब तक इनके द्वारा 8,140 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है। वहीं अन्य धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद ठीक पाई गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि धान खरीद के 72 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान किया जाए और उपलब्ध धान संबंधित राइस मिलर्स को समय में डिस्पैच किया जाए। 

एडीएम ने केंद्र प्रभारियों को दिए निर्देश

मौसम के दृष्टिगत इसे भीगने से बचाने की आवश्यक उपाय और तौल के दौरान आए हुए किसानों के बैठने, पीने के लिए गर्म पानी व ठंड को देखते हुए अलाव सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि समय से क्रय केंद्रों को खोलते हुए किसानों के धान को नियमित खरीदा जाए। किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए, जिससे शासन के मंशा के अनुरूप धान खरीद के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

ये भी पढ़ें:- सरयू के उद्गम स्थल से अयोध्या पहुंचा 4000 लीटर जल