NHAI ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगा चयन, जानें पूरी डिटेल
जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये उनके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।
बता दें इन पदों की खास बात ये है कि सेलेक्शन के लिए आपको किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी। बल्कि चयन इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन आदि के माध्यम से होगा। पहले भेजे गए आवेदनों को छांटा जाएगा और फिर चुने गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। तो चलिए इन भर्तियों के बारे में डिटेल से जानते हैं।
वैकेंसी डिटेल
बता दें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 49 पद भरे जाएंगे। ये पद डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) और मैनेजर (टेक्निकल) के हैं। सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट की पोस्टिंग ऑल ओवर इंडिया कहीं भी हो सकती है। इनमें से 27 पद डिप्टी मैनेजर के और 22 पद मैनेजर के हैं।
ऐसे करें अप्लाई
एनएचएआई के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – nhai.gov.in. यहीं से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं। बता दें आवेदन करने की लास्ट डेट 2 फरवरी 2024 है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बीई/बीटेक किया हो। साथ ही उसके पास संबंधित फील्ड में काम करने का अनुभव भी हो। एज लिमिट एनएएआई के नियमों के मुताबिक है। डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें।
सैलरी
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट बेस्ड शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बेसिस पर होगा। सेलेक्ट होने पर सैलरी डिप्टी मैनेजर पद पर पे मैट्रिक्स लेवल 12 यानी 78 हजार से 2 लाख 10 हजार तक है। वहीं मैनेजर पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 11 के हिसाब से 67 हजार से 2 लाख 8 हजार तक है।
ये भी पढे़ं- अव्यवस्था और हंगामें के बीच चयनित शिक्षकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र , 53 अभ्यर्थियों का चयन होल्ड पर, 37 का निरस्त
