बाराबंकी: घर-घर अक्षत और निमंत्रण पत्र पहुंचा रही राम भक्तों की टोली, लोगों से कर रही यह अनुरोध

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रामनगर, बाराबंकी। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर में रामलाल के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निवेदन पत्र का चित्र एवं अक्षत विश्व हिंदू परिषद व संघ के कार्यकर्ताओं एवं राम भक्तों की टोली घर-घर पहुंच रही है। गुरुवार को रामनगर तहसील क्षेत्र के सुरवारी रामपुर खरगी सहित क्षेत्र के अनेक गांवों में राम भक्तों की टोली ने निवेदन पत्र पूजित अक्षत घर-घर देते हुए हिंदू जनमानस से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के समय ईष्ट देव की पूजा अर्चना आरती कर प्रसाद वितरण करें एवं शाम को भव्य दीपोत्सव कर अयोध्या जैसे आनंद का माहौल अपने गांव में बनाएं।

Untitled-12 copy

रामनगर प्रखंड के सुरवारी में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा एवं संघ के खंड कार्यवाह शिवनारायण की टोली जब निवेदन पत्र व अक्षत वितरण के लिए पहुंची तब ग्रामवासियों ने शंखनाद कर आए हुए राम भक्तों का अभिनंदन किया। अभियान में बाल बजरंगी हाथों में ध्वज लिए श्रीराम जन्मभूमि एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि जय श्री राम के जयघोष लग रहे थे। जिसमें बजरंग दल के वीरेंद्र वर्मा धनीराम कन्हैया लल्लू श्याम करन जीवा अमन आकाश रोहित आदित्य आदि राम कार्य में सहभागी बनें।

यह भी पढ़ें: ...तो टोल देकर गुजरेंगी रामभक्तों की सवारियां, अहमदपुर टोल प्लाजा पर टैक्स में छूट होने का अभी तक नहीं आया आदेश

संबंधित समाचार