...तो टोल देकर गुजरेंगी रामभक्तों की सवारियां, अहमदपुर टोल प्लाजा पर टैक्स में छूट होने का अभी तक नहीं आया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रतिदिन गुजरते हैं 20 से 25 हजार छोटे-बड़े वाहन

बाराबंकी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अहमदपुर टोल प्लाजा से होकर रामनगरी जाने वाले रामभक्तों के वाहनों से आम दिनों की तरह ही टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से टैक्स में किसी प्रकार की राहत देने के संबंध में अभी तक टोल प्लाजा प्रशासन को किसी भी प्रकार का आदेश नहीं मिला है। बताते चले कि प्रतिदिन इस टोल प्लाजा से 20 से 25 हजार वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में विश्व पटल पर रामनगरी के चमकने से अब इस टोल को कई गुना अधिक राजस्व का लाभ होगा। 

लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधौली के निकट अहमदपुर टोल प्लाजा संचालित है। जो प्रतिदिन कई लाख रुपये का राजस्व टोल टैक्स के रुप में वाहनों से प्राप्त कर रहा है। अब विश्व पटल पर चमक रही रामनगरी अयोध्या में भगवान राम दरबार का 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में रामभक्त पहुंचेंगे। हालांकि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया है। लेकिन वीवीआईपी व उच्चाधिकारी को टोल टैक्स में पूर्व से ही छूट देने के बाद भी तमाम साधु-संत, समाजसेवी आदि भी अपने वाहनों से एक दिन पूर्व ही रामनगरी पहुंचेंगे।

ऐेसे में इन रामभक्तों को टोल टैक्स देकर ही यहां से गुजरना होगा। फिर वह चाहे फाॅस्टैग कार्ड से ऑनलाइन भुगतान कटना हो या फिर नगद धनराशि से।  िऐसे में टोल प्रशासन को रोज की भांति कई गुना अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। टोल प्लाजा प्रशासन को अभी तक प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर वाहनों के टैक्स में किसी भी प्रकार की राहत देने के मामले में कोई लिखित या मौखिक आदेश नहीं मिलने की बात कह रहा है। आमदिनों में टोल प्लाजा से होकर प्रतिदिन 20 से 25 हजार की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। और लाखों का राजस्व हासिल करता है।

चकाचक रहेंगी मूलभुत सुविधाएं 

अब तक भले ही टोल प्लाजा पर बने प्रसाधन, फूड प्लाजा, यात्री प्रतिक्षालय समेत आसपास गंदगी आदि दिखती हो और यात्रियों के मूलभुत सुविधाएं अच्छी न हो लेकिन अब प्राण-प्रतिष्ठा के साथ आगे भी रामनगरी अयोध्या को लेकर यहां की यह व्यवस्थाएं चकाचक रहेंगी। फिलहाल टोल प्लाजा प्रशासन ने आसपास साफ-सफाई के साथ यात्रियों से संबंधित अन्य सभी सुविधाएं दुरुस्त कर लीं हैं। ताकि बाहर से आने वाले वीवीआईपी और देश-विदेश के मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके।

प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अहमदपुर टोल से गुजरने वाले वाहनों से टैैक्स न लेने के संबंध में कोई आदेश अभी तक नहीं मिला है। इसलिए जो व्यवस्था जैसे चल रही है, उसी प्रकार चलती रहेगी। कोई आदेश मिलेगा तो उसे अमल में लाया जाएगा।

                                                                    जितेंद्र बहादुर सिंह, मैनेजर, अहमदपुर टोल प्लाजा।

संबंधित समाचार