गोंडा: दीवानी चौराहे पर चला प्रशासन का बुजडोजर, ध्वस्त की गईं 17 दुकानें व मकान, हड़कंप
गोंडा। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दीवानी चौराहे पर बने अवैध रूप से दुकानों व मकान के खिलाफ अभियान चला कर अतिक्रमण को हटा दिया गया। कई दुकानों को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। बताया जाता है कि करीब 17 मकान व दुकान को प्रशासन ने ध्वस्त कराया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
जिला प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दीवानी चौराहे पर कई लोगों ने अवैध रूप से मकान व दुकान बनवा लिया था, प्रशासन का आरोप है कि जिस जगह दुकान में बनाई गई थी वह नजूल की जमीन थी।
कई बार लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दी गई थी, लेकिन इन लोगों द्वारा आक्रमण नहीं हटाया गया। अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को देखकर हड़कंप मच गया। जिन लोगों ने दुकान बनवा रखी थी, उन लोगों ने हल्का-फुल्का विरोध भी किया। लेकिन प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी। जेसीबी ने कई मकान व दुकान को ध्वस्त कर दिया गया। बताया जाता है कि कई ऐसे लोगों की दुकानों को गिराया गया है जो काफी समय से दुकानों में व्यवसाय कर रहे थे।
इन्हीं से इन लोगों का परिवार की जिंदगी चल रही थी। फिलहाल कई लोगों के घर गिराए जाने से अतिक्रमण अभियान के जद में आने वाले परिवारों में आक्रोश भी है। कई लोगों का कहना यह भी है कि जब जब यहां निर्माण हो रहा था तो जिम्मेदार लोग चुप क्यों थे। फिलहाल प्रशासन ने जेसीबी चला कर अतिक्रमण को हटवा दिया है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, क्षेत्राधिकारी सदर विनय सिंह, नगर पालिका के अधिकारी नगर कोतवाल सहित भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही।
यह भी पढ़ें: गोंडा: परिषदीय स्कूलों के 234 शिक्षकों को मिला पारस्परिक स्थानांतरण, कल मिलेगी कार्यमुक्ति
