बदायूं: कोल्हू के इंजन के पट्टे में फंसकर बरेली के मजदूर की मौत, परिजनों में मातम पसरा
गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे गांव दहेमी के गन्ने के कोल्हू पर हुआ हादसा
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव दहेमी में गन्ना कोल्हू पर काम करते समय पटे में फंसकर बरेली निवासी मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन विलाप करते हुए पहुंचे।
बरेली जिले के थाना क्योलड़िया क्षेत्र के गांव सिसइया निवासी पालीराम और उनके भाई कृष्ण पाल समेत छह लोग हरद्वारी लाल के कोल्हू पर काम करते थे। गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे कोल्हू से गन्ने की पेराई करने की तैयारी की जा रही थी। पालीराम इंजन पर पट्टा चढ़ा रहे थे। इस दौरान अचानक इंजर स्टार्ट हो गया और पालीराम पट्टे में फंस गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
कोल्हू मालिक हरद्वारी लाल और ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि मजदूर की मौत हुई थी। उनके परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों की ओर से तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: गन्ना क्रय केंद्रों का रोज होगा निरीक्षण, विभाग को देनी होगी रिपोर्ट
