विवेकानंद जयंती पर मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस, बड़ी संख्या में युवाओं को नहीं है इस बारे में जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयाेजित होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर युवाओं में ही खासी उदासीनता है। जिनके लिए दिवस बनाया वे ही न जानें, तो हैरानी वाली बात है।

बहरहाल युवा दिवस के बारे में 15 छात्राओं से बातचीत की तो उनमें सिर्फ तीन छात्राएं ऐसी निकलीं जिन्हें थोड़ी-बहुत जानकारी थी। बाकी छात्राओं को जानकारी नहीं ही थी, जानने-समझने की उत्सुकता भी नहीं जताई।

युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वामी विवेकानंद ने कई किताबें लिखीं, उपदेश दिए। उनका कहना था मुझे सौ ऐसे युवा दे दिये जाएं जो अपने लिए नहीं राष्ट्र के लिए जीना चाहते हैं तो वह राष्ट्र की सूरत बदल देंगे। लेकिन आज दिनचर्या का बड़ा हिस्सा युवा आभासी दुनिया में बिता रहे हैं तो ऐसे सौ युवा खोजना कैसे संभव होगा।

मुझे राष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में जानकारी नहीं है। कभी-कभी कॉलेज आ जाती हूं लेकिन पहली बार पता चला है इसके बारे में।
-पूजा, छात्रा बीए

मैंने सुना था लेकिन ये नहीं पता था कि कब मनाते हैं, क्यों मनाते हैं युवा दिवस। स्वामी विवेकानंद के बारे में भी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है।
-प्रीति, छात्रा बीए

मुझे नहीं पता था कि युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है। हां युवा हूं तो पता होना चाहिए था। अब राष्ट्रीय युवा दिवस याद रहेगा।
-नेहा, छात्रा बीए

मुझे ये पता है कि राष्ट्रीय युवा दिवस कल है लेकिन किसकी जयंती के रूप में मनाते हैं ये नहीं पता था।
-शिवानी, छात्रा,बीए

राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर 12 जनवरी को मनाया जाता है।
-अनु, छात्रा एमए

ये भी पढ़ें: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली को प्रदेश में दूसरा स्थान, पिछले महीने 55वें स्थान पर था जिला

संबंधित समाचार