गोंडा: अब इंटर तक के स्कूलों में 13 तक छुट्टी, कड़ाके की ठंड के चलते डीएम ने दिया आदेश 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि ठंड के दृष्टिगत सभी सरकारी, गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

Untitled-4 copy

आदेश का पालन न करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। इसके पहले डीएम ने बृहस्पतिवार को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की थी।

कक्षा 8 तक के स्कूलों के लिए भी राहत की खबर  

गोंडा। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक से आठ तक के स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि ठंड के दृष्टिगत सभी सरकारी गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। आदेश का पालन न करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: गोंडा: साधन सहकारी समितियों पर अब खाद बीज के अलावा सस्ती दवा भी खरीद सकेंगे किसान

संबंधित समाचार