साहब! बेटा बहू प्रताड़ित करते हैं… बिठूर पुलिस भी नहीं सुनती, लड़खड़ाते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची वृद्धा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में वृद्धा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची।

कानपुर में बेटे बहू से प्रताड़ित होकर वृद्धा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची। जहां जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने उनकी परेशानी पूछी।

कानपुर, अमृत विचार। अपने इकलौते बेटे और बहु से परेशान होकर और बिठूर पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट 75 वर्षीय शकुंतला देवी पुलिस कमिश्नर कार्यालय गुहार लगाने पहुंचीं। इस पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने देख उनसे सभागार हॉल मे बुलाकर परेशानी पूछी जिस पर उन्होंने प्रापर्टी का विवाद बताया। इस पर जेसीपी ने तुरंत बिठूर इंस्पेक्टर को फोन करके समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जेसीपी ने कहा कि विवाद में मां की सुनवाई सर्वप्रथम होनी चाहिए।  

बिठूर थाना क्षेत्र की हिन्दपुर गांव की निवासिनी शकुंतला यादव ने जेसीपी को बताया कि पिछले कई वर्षों से अपने इकलौते पुत्र धर्मेंद्र यादव और बहू संध्या से परेशान हैं।

बताया कि उनका इकलौता पुत्र हैं जो प्रॉपर्टी को लेकर आए दिन कब्जे की नियत से मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते हैं उन्होंने बताया कि जब वे तीस वर्ष की थी तब उनके पति का देहांत हो गया था और 17 वर्ष पहले उनका पुत्र धर्मेंद्र अपने पूरे परिवार का साथ हिस्सा लेकर चला गया था तब से उनकी देखभाल उनका नाती कर रहा है।

इसके बाद अब फिर से धर्मेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ कुछ वर्षों पहले आया और उनके घर के कुछ हिस्सों में कब्जा कर लिया। तबसे लगातार वह उसे प्रताड़ित कर रहा है और उनके नाती को झूठे मुकदमे फंसाने की धमकियां देता रहते है। एक बार जहर देकर मारने का भी प्रयास कर चुका है। इस संबंध में बिठूर पुलिस को कई बार अवगत कराता लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर बिठूर पुलिस ने जेसीपी के आदेश पर वृद्धा के बेटे को थाने पूछताछ के लिए बुलाया।

ये भी पढ़ें- मासूम का क्या कसूर: इतनी बेरहमी से गला रेतकर की नृशंस हत्या… बदहवास मां बोली- भगवान भी उसको माफ नहीं करेंगे


संबंधित समाचार