Kanpur: NSI का 51वां दीक्षांत समारोह, मेडल पाकर भावुक हुए मेधावी, किसान के बेटे ने चार मेडल किए हासिल
कानपुर में एनएसआई के 51वां दीक्षांत समारोह।
कानपुर में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) के 51वें दीक्षांत समारोह में अथक परिश्रम के बाद हासिल हुई इस उपलब्धि और मेडल पाकर मेधावी विद्यार्थी भावुक हो उठे। सभी ने विक्ट्री सिंबल दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
कानपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) के 51वें दीक्षांत समारोह में अथक परिश्रम के बाद हासिल हुई इस उपलब्धि और मेडल पाकर मेधावी विद्यार्थी भावुक हो उठे। सभी ने विक्ट्री सिंबल दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही ठंड और कोहरे के कारण ट्रेन और बसों में फंसे अपने घरवालों को वीडियो कॉल कर अपने मेडल और डिग्रियां दिखाते हुए खुशी जताई।
महात्मा गांधी मेमोरियल स्वर्ण पदक से शुगर टेक्नोलॉजी कोर्स में सत्र 2020-21 में ललित मोहन को, सत्र 2021-22 में हिमांशु पांडेय को मंच पर समामन दिया गया और सत्र 2022-23 में सैमसन अकोरेडे एडोये के नहीं पहुंचने पर सम्मान की घोषणा करते हुए सुरक्षित किया गया।

वहीं सभी मेधावियों में किसान के बेटे हिमांशु पांडेय ने सभी मेधावियों को पछाड़ते हुए चार गोल मेडल और दो नगद पुरस्कार अपने नाम किए। इसके अलावा मेधावियों को कुल 17 पदक व 40 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संस्थान में दीक्षांत समारोह का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विशिष्ट अतिथि मंत्रालय के संयुक्त सचिव अश्वनी श्रीवास्तव, संस्थान के निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों ने मेधावियों को पदक व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह में कुल 745 छात्र-छात्राओं को फेलोशिप, पीजी डिप्लोमा व प्रमाणपत्र के साथ पुरस्कार दिए गए।
निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट पेश की। जिसमें छात्रों की उपलब्धियों के साथ नए पाठ्यक्रम शुरू करने और विदेशों संग हुए समझौते व उन्हें दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया। चीनी उद्योग में लड़कियां भी आगे बढ़ रही हैं। समारोह में निधि राजपूत, शिवानी गौतम व सोनम प्रजापति को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वर्तमान में संस्थान इंडोनेशिया, केन्या, नाइजीरिया, युगाण्डा आदि देशों से करीब 100 लोग नियमित व शार्टटर्म कोर्स कर रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इनको मिले पदक व पुरस्कार
महात्मा गांधी मेमोरियल स्वर्ण पदक
बैच छात्र
2020-21 ललित मोहन
2021-22 हिमांशु पांडेय
2022-23 सैमसन अकोरेडे एडोय
