Kanpur News: गर्भ में मौजूद बच्चे को हो सकता है खतरा...मां को लगवाएं 24 घंटे के भीतर टीका अगर...जानें...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में डॉक्टरों ने गर्भ में मौजूद बच्चे के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है।

कानपुर में डॉक्टरों ने गर्भ में मौजूद बच्चे के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है। गर्भावस्था के समय संक्रमण की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है।

कानपुर, अमृत विचार। दूषित पानी और खून के माध्यम से अगर गर्भवती हेपेटाइटिस बी की चपेट में आ जाती है तो गर्भ में मौजूद बच्चे को भी संक्रमित होने का खतरा रहता है। एक बार संक्रमित होने पर यह बीमारी ठीक नहीं होती है, लेकिन दवाओं से स्थिर जरूर हो सकती है। अगर जन्म के 24 घंटे के अंदर बच्चे को हेपेटाइटिस का टीका लगाया जाता है तो वह इस संक्रमण से दूर रहता है। 

जाने अनजाने लोग हेपेटाइटिस बी की गिरफ्त में आ जाते हैं। अक्सर इसके लक्षण पूर्ण रूप से नजर नहीं आते हैं। यह संक्रामक बीमारी लीवर को प्रभावित करती है। गर्भावस्था के समय संक्रमण की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है। अगर वह संक्रमित मिलती है तो बच्चे को भी संक्रमित होने का खतरा रहता है। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. यूबी सिंह ने बताया कि हेपेटाइटिस बी संक्रमण खून के संपर्क से फैल सकता है। यह संक्रमण मां से उसके बच्चे को भी फैल सकता है। बचाव के लिए सिर्फ हेपेटाइटिस बी का टीका ही कारगर है, जो सौ प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करता है। जिले के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) पर टीकाकरण की सुविधा है।  

संक्रमण से हो सकता है कैंसर 

डॉ.यूबी सिंह ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित है तो उसे हेपेटाइटिस होने का खतरा ज्यादा रहता है। हेपेटाइटिस बी से संक्रमित अलग-अलग व्यक्ति में अलग-अलग लक्षण पाए जाते हैं। पीड़ित व्यक्ति की आंखें पीली हो जाती हैं। पेट में दर्द होता है और पेशाब का रंग गहरा हो जाता है। कई लोगों में हेपेटाइटिस बी के लक्षण नजर ही नहीं आते हैं। खासकर बच्चों में संक्रमण का पता लगाना मुश्किल होता है। यह बीमारी लंबे समय तक रहने से लिवर काम करना बंद कर देता है और कैंसर या घाव हो जाता है। 

ऐसे करें बचाव  

-छेदने या गोदने में इस्तेमाल होने वाली सूई या उपकरण कों साझा करने से बचें। 

- खून, शरीर के तरल पदार्थ या दूषित सतहों के संपर्क में आने से हाथ धोएं। 

- बाहर से आने पर हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह जरूर धोएं।

-असुरक्षित यौन संबंध न बनाएं, निरोध का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: ई-सिटी बसों में करते हैं सफर तो हो जाएं सावधान... शहर में इन रूटों से हटेंगी बसें...जानें...

संबंधित समाचार