Kanpur News: बुजुर्ग माँ की पुलिस कमिश्नर से आस..बेटे की हत्या का मांग रही इंसाफ...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बुजुर्ग महिला ने पुलिस कमिश्नर से इंसाफ कराने की मांग की।

कानपुर में एक बुजुर्ग महिला ने कुछ लोगों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से मामले में हस्तक्षेप करके इंसाफ कराने की गुहार लगाई।

कानपुर, अमृत विचार। फतेहपुर जाने के नाम पर कार बुक करा कर ले गए युवक की मलवा में पीट कर हत्या कर दी गई। शनिवार को युवक का शव शहर आया तो परिजनों ने भाजपा पार्षद पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पार्षद पर मकान के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया, तब जाकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। 

नेहरु नगर निवासी शशि प्रभा पांडेय ने बताया कि उनके तीन पुत्र राजीव, राम जी व संदीप उर्फ बंटी थे। भतीजे कृष्णा पांडेय ने बताया कि बीते 11 जनवरी शाम छह बजे शहनवाज और उमेश संदीप की गाड़ी बुक करा कर फतेहपुर ले गए। रात करीब नौ बजे क्षेत्र के रहने वाले बंटी के पास उमेश का फोन आया, जिस पर उसने संदीप की तबियत खराब होने की बात बताई। कृष्णा और उनके पिता राजीव फतेहपुर के मलवा पहुंचे तब तक संदीप की मौत हो चुकी थी। मलवा पुलिस ने तहरीर के आधार पर उमेश व शहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शनिवार को शव घर आया तो परिजनों में कोहराम मच गया। मां शशि प्रभा पांडेय ने मकान के विवाद में क्षेत्रीय भाजपा पार्षद पर हत्या करवाने का आरोप लगाया। परिजनों ने कार्रवाई न होने तक अंतिम संस्कार न करने की बात कह हंगामा शुरु कर दिया। परिजन भाजपा पार्षद पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के पास पहुंचे।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को बताते हुए कहा कि भाजपा पार्षद दीपावली से चार दिन पूर्व अपने छोटे भाई व साथियों के साथ मिलकर घर में घुस गए थे और मकान खाली न करने पर बेटों को पीटा था। नजीराबाद पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए आरोप लगाया कि घटना से चार दिन पूर्व भाजपा पार्षद के भाई ने घर के नीचें गोलियां चलाई थी।

आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद के इशारे पर ही बेटे की हत्या की गई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि फतेहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस को भी जांच के आदेश दिए गए है। जांच के आधार पर मामले की कार्रवाई की जाएगी। 

भाजपा पार्षद ने मकान के आधे हिस्से का किया एग्रीमेंट

वृद्धा शशि प्रभा पांडेय ने बताया कि करीब 70 सालों से वह मकान में किराए पर रह रहीं है। मकान का आधा हिस्सा उन्होंने कामता प्रसाद निगम से खरीद लिया था। वहीं आधा हिस्से का एग्रीमेंट मकान मालिक दुल्लन ने दीपावली के समय एग्रीमेंट करा लिया था। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद से भाजपा पार्षद लगातार मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे। कुछ समय पूर्व भाजपा पार्षद ने बेटे रामजी के खिलाफ नजीराबाद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।  

यह भी पढ़ें- Kanpur News: गौतम बुद्ध की राह पर चलने की प्रतिज्ञा लेकर घर से भागा था छात्र, पुलिस ने किया वाराणसी के घाट से बरामद...

संबंधित समाचार