बहराइच: समर्पण लेने आए थे, निमंत्रण देने आये हैं, राम आ रहे हैं की धुन पर मातृशक्तियां ने बांटा पूजित अक्षत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

वृद्ध आश्रम एवं कुष्ठ रोगियों को भी पहुंचा अक्षत एवं पत्रक का आमंत्रण

बहराइच, अमृत विचार। श्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर से लेकर ग्रामों तक राम धुन के बीच पूजित अक्षत का वितरण किया जा रहा है। शनिवार को महिलाओं के द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर पूजित अक्षत भेंट किया। वीरांगनाओं की टोलियां ने शुक्रवार को घर-घर जाकर मातृ शक्तियों को पूजित अक्षत व पत्रक भेंट कर दीपोत्सव व रामोत्सव भव्य तरीके से मनाने के लिए प्रेरित किया।

अक्षत पाकर महिलाएं राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे की धुन पर नृत्य किया। दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश के नेतृत्व में जिला कारवां भूपेंद्र जिला सामाजिक समरसता प्रमुख रजनीश जिला संपर्क प्रमुख अमर सिंह एवं अन्य स्वयंसेवकों के साथ शहर के वृद्ध समूह एवं कुष्ठ रोगियों को भी अक्षत पत्रक एवं चित्र देखकर आमंत्रित किया एवं विभाग प्रचारक अवधेश द्वारा आश्वासन दिया गया कि कुष्ठ रोगियों एवं वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों को राम जन्मभूमि का दर्शन करवाया जाएगा जिसकी व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करेगा। गया जिले के लोगों को पूजित अक्षत एवं राम मंदिर का चित्र देकर 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ राम उत्सव मनाने का आग्रह किया।

नगर क्षेत्र की 26 बस्तियों में 78 टोली गठित है, प्रत्येक टोली में मातृशक्ति की भागीदारी 60 प्रतिशत है, इस प्रकार पूरे नगर में 400 कार्यकर्ता वितरण कार्यक्रम में लगे हैं, अधिकतम बस्तियों में वितरण पूर्ण हो चूका है, ओम् बस्ती में बस्ती प्रमुख रमेश, सदानंद , बस्ती के पालक नगर प्रचारक दौलत के नेतृत्व में चार टोलियाँ गठित थीं, इन सभी टोली ने 394 घरों में अक्षत वितरित किया, सुदर्शन बस्ती में बस्ती प्रमुख बाबूराम , प्रमोद के नेतृत्व में गठित टोलियों ने 600 परिवारों में, गायत्री बस्ती में नगर प्रचार प्रमुख (इस अभियान के नगर प्रमुख) अभिषेक, रत्नाकर ने टोली के साथ 900 से अधिक परिवारों में 12 दिन में वितरण पूर्ण किया,गुल्लावीर बस्ती प्रमुख जितेंद्र  के साथ गठित टोली ने 551 घरों में वितरण 11 दिवस में पूर्ण किया,बाल्मीकि बस्ती में श्रवण, इंद्रेश के साथ टोली ने 395 से अधिक घरों में वितरण 6 दिवस में पूर्ण किया,इसी प्रकार माधव, विवेकानंद, सरयु, सिद्धनाथ, शिवा जी अंबेडकर, गणेश बस्तियों में क्रमशः विजय विष्णु, वेद प्रकाश, बैजनाथ सिंह, विभाग प्रचार प्रमुख अतुल गौड़, नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मृत्युंजय, विनय, अरविंद ,पवित्र, सह नगर कार्यवाहिका प्राची, कैलाश बस्ती में धीरेंद्र , नगर कार्यवाहिका रीना के साथ नगर सेवा प्रमुख पंकज शुक्ल के नेतृत्व में 800 से अधिक परिवार में वितरण पूर्ण हुआ, हनुमान बस्ती में पंडित मगन बिहारी , सचिन ने 400से अधिक घरों में वितरण किया,शेष बस्तियों में 14 जनवरी तक वितरण पूर्ण करने की योजना है।

Untitled-35 copy

अक्षत वितरण अभियान में मातृशक्ति की भागीदारी बढ़ चढ़कर हो रही है, सिद्धनाथ बस्ती में जिला प्रचार प्रमुख विपिन, वीरांगना वाहिनी जिला संयोजिका बेबी श्रीवास्तव, सह सयोजिका किरन मिश्रा के साथ 20से अधिक माताएँ ने 400 से अधिक परिवारो में अक्षत वितरण का कार्य पूर्ण कर चुकी हैं, नगर कार्यवाहिका रीना ने बताया कि नगर शारीरिक प्रमुख शिवानी के नेतृत्व में पूरे नगर में 200 सेविकाएँ टोली में प्रत्येक बस्ती में वितरण में रहीं, रामानन्द बस्ती, नरिया घाट, सालारगंज के क्षेत्र में नगर संपर्क प्रमुख डॉक्टर प्रभात के नेतृत्व में उमेश की टोली ने 550 से अधिक घरों में अक्षत वितरित किया, आज़ाद बस्ती नवागढ़ी के क्षेत्र में सह नगर कार्यवाह रामसकल, रीति मुरारी श्रीवास्तव, निकुंज, अजय आदि रामभक्तों ने वितरण पूर्ण किया, राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सबमें काफ़ी उत्साह है, 22 जनवरी को नगर भर के प्रत्येक मंदिर में राम नाम जाप होगा, 26 से अधिक मंदिरों में LED से प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण होगा नगर के सभी मंदिरों पर कार्यक्रम भव्य तरीके से हो इस निमित्त नगर कार्यवाह शिवम एवं सह नगर कार्यवाह कृष्ण कुमार द्वारा योजना रचना तैयार करली गई है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: अलाव जलाकर सोने चली गई थी महिला, पुआल में लगी आग से बुरी तरह से झुलसी, मौत

संबंधित समाचार