Fatehpur: दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा.. सिर्फ इस छोटी सी बात को लेकर हुई दो पक्षों में जानलेवा मारपीट, वीडियो वायरल...
फतेहपुर में दो पक्षों में जानलेवा लड़ाई हो गई।
फतेहपुर में दो पक्षों में जानलेवा संघर्ष देखने को मिला। छोटी सी बात को लेकर एक पक्ष की ओर से आधा दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
फतेहपुर, अमृत विचार। नवीन सब्जी मंडी में पहुंची किसान की मटर को लेने के चक्कर में शुक्रवार को दो आढ़तियों के बीच शनिवार सुबह बहस हुई और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। एक पक्ष की ओर से आधा दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में घायल हुए तीन लोगों को सीएचसी हरदों में भर्ती कराकर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जीटी रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब दो आढ़ती गोरे मौर्य और यूसुफ तबरेज के बीच विवाद हो गया। बताया कि शुक्रवार को एक किसान अपनी मटर लेकर मंडी पहुंचा था। इस दौरान मटर लेने को लेकर दोनों आढ़तियों के बीच विवाद हो गया।
शनिवार सुबह यूसुफ तबरेज अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मंडी पहुंचा और लाठी-डंडे लेकर गोरे मौर्य पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान गोरे के पक्ष से राम बाबू मौर्य और पंचम मौर्य बीच बचाव को पहुंच गए। उन पर भी हमला किया गया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को हरदों अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि गोरेलाल की तहरीर पर पुलिस ने युसुफ, महबूब समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
