नैनीताल: कैंटोनमेंट के जंगलों में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। शहर के कैंटोनमेंट क्षेत्र के जंगलों में शनिवार को अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग को घरों की तरफ बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने जंगल में आग लगने की सूचना फोन से दमकल कर्मियों को दी।

मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया की किसी अराजक तत्व ने जंगल में आग लगाई होगी। आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया है। आग बुझाने में हरनाम सिंह, मक्खन सिंह, अमरदीप सिंह, सलामत जान, कुलदीप कुमार, मोहन सिंह, जसवीर सिंह, किशोर कुमार, आनंद गिरी, विवेक थापा, किशोर सिंह, वीरेश कुमार, हर्ष कुमार समेत तमाम लोग जुटे रहे।