बदायूं: खेतों में गिरा आसमानी यंत्र, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उपकरण मे जल रही थी रेड लाइट, पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच

बिसौली (बदायूं), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर में आसमानी यंत्र गिरने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने खेत में गिरे यंत्र को बम समझा जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने यंत्र को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है।

शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के खेतों में ग्रामीण काम कर रहे थे। तभी अचानक से आसमान से एक यंत्र खेत में आकर गिरा जिसमें गुब्बारा बंधा हुआ था। यंत्र में एक लाल लाइट जल रही थी जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। गांव वालो ने यंत्र को बम समझा जिसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।  

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी ली। सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव ने पहुंचकर यंत्र को देखा और उच्च अधिकारियों को सूचना दी है। पुलिस यंत्र को उठाकर कोतवाली ले आई जहां उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथमदृष्टया उक्त यंत्र मौसम विभाग का नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: जिला अस्पताल में आधुनिक मशीनों से होगी फिजियोथेरेपी, आईं नई मशीनें

संबंधित समाचार