लखीमपुर खीरी: डेयरी संचालक की पिटाई कर नकदी लूटकर भाग निकले कार सवार, CCTV में कैद वारदात
कार में सवार होकर आए थे छह युवक, एक गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कार में सवार होकर मोहल्ला सुंदरपुरम पहुंचे छह हमलावरों ने एक डेयरी पर धावा बोल दिया।हमलावरों ने डेरी संचालक मनोज दीक्षित की पहले जमकर पिटाई की। उसके बाद गल्ले में रखी नगदी लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। डेरी संचालक ने पुलिस को तहरीर दी, जिस पर जांच में जुटी पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया है। घायल को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
शहर के मोहल्ला काशीनगर निवासी मनोज दीक्षित की सुंदरपुरम मोहल्ले में दूध की दुकान है। शुक्रवार की शाम अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। रात करीब दस बजे कार में सवार होकर दस लोग उनकी दुकान पर पहुंच गए। वह कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही हमलावर दुकान के अंदर घुस गए और उनके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। इससे दुकान पर अफरा तफरी मच गई। पिटाई करने के बाद हमलावर दुकान से करीब 25 हजार रुपए की नगदी लूट ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। किसी ने फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हमलावरों की पिटाई से घायल मनोज दीक्षित ने सुंदरपुरम निवासी मिलन सिंह समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी है। मनोज का कहना है कि मिलन ने उनसे रुपए उधार मांगे थे, लेकिन उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर वह उनसे खुनन्स मानते थे। आरोप है कि इसीलिए उनके ऊपर हमला किया गया। पुलिस ने घायल व्यापारी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर एक हमलावर को पकड़ा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दुष्कर्म मामले में समझौता न करने पर पीड़ित युवती को धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
