बरेली: नमो एप के जरिये मिलेगी सभी योजनाओं की जानकारी, वन मंत्री ने छात्रों को कराया App इंस्टॉल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में शनिवार को नमो एप कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ. अरुण कुमार, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ लता अग्रवाल और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. दिग्विजय सिंह ने की।

3626

इस मौके पर वन मंत्री ने विद्यार्थियों को नमो एप की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि इस एप के माध्यम से विद्यार्थियों को सरकार की ओर से चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। साथ ही सरकार को किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए ईमेल भी किया जा सकता है। वहीं, मन की बात में भी प्रतिभाग कर सकते हैं।

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डाॅ. केशव अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को नमो एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को योजनाओं की जानकारी रखने के लिए जागरूक किया। कुलपति ने नमो एप के जरिए देश में बदलाव के लिए युवाओं को सुझाव देने के लिए प्रेरित किया। प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान ने बताया कि कार्यक्रम में एमबीबीएस, पैरामेडिकल और नर्सिंग के करीब 500 विद्यार्थियों ने नमो एप डाउनलोड किया।

यह भी पढ़ें- बरेली: 28वां उत्तरायणी मेला रंगयात्रा के साथ शुरू, झांकियों ने मनमोहा

संबंधित समाचार