पीलीभीत: संविदा डॉक्टरों की भर्ती निकाली, 8वीं पास ने कर दिया आवेदन...जब चेक किए मेडिकल कॉलेज के अफसर तो रह गए दंग
पीलीभीत, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज में संविदा पर डॉक्टरों के लिए निकाली गई भर्ती में एक आठवीं पास युवक ने भी यह सोचकर आवेदन कर दिया कि उसका डॉक्टर पर चयन तो नहीं होगा मगर शायद चपरासी के पद पर चयन हो जाए। जब यह आवेदन मेडिकल कॉलेज के अफसरों के सामने पहुंचा तो वह देखकर दंग रह गए। फार्म को चेक करने के बाद उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें इस योग्यता के लिए अर्हता नहीं होने का पत्र भी जारी किया गया है।
जिले में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद बढ़ी संख्या में विभिन्न डॉक्टरों के पदों पर संविदा की भर्ती निकाली गई थी। भर्ती के दौरान बीसलपुर तहसील के गांव पिपरिया मंडन के रहने वाले गौतम चंद्र पुत्र राम भरोसे लाल ने भी आवेदन कर दिया। जबकि उनकी शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है। जब इंटरव्यू के दौरान आवेदन मेडिकल कॉलेज में पहुंचा तो आवेदन वाले फार्म में स्नातक और परास्नातक में कट का निशान लगा हुआ था। उसने आवेदन में एक स्थान पर अपनी शैक्षिक योग्यता आठवीं पास लिखी हुई थी।
इस पर आवेदक को जब कॉल की गई तो उसने बताया कि उसे नौकरी की आवश्यकता है। इसलिए आवेदन कर दिया है। साहब मेरा चपरासी पर ही कर दो। इंटरव्यू वाली टीम ने वार्ता करने के बाद उसे पत्र जारी किया है। जिसमें डॉक्टरों की योग्यता न होने की बात कही गई है। प्राचार्य डॉ.संजीव सक्सेना ने बताया कि आवेदन मिला था। योग्यता न होने के कारण आवेदन को निरस्त करते हुए उसे पत्र भेजा गया है। योग्यता के आधार पर आवेदन करने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति, मंदिरों में हुई पूजा, लोगों ने किया दान पुण्य
