अयोध्या : पूजित कलश के साथ साधु-संतों ने निकाली शोभायात्रा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला का 75 वां प्राकट्य उत्सव मनाया गया

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को रामलला का 75 वां प्राकट्य उत्सव मनाया गया। रामजन्मभूमि परिसर स्थित अस्थाई मंदिर में कलश स्थापना के साथ शुरू हुए प्राकट्य उत्सव के तहत साधु-संतों ने पूजित कलश के साथ शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा रामकोट के चतुर्दिक अलग-अलग मार्गों से गुजरी। जगह-जगह भक्तों ने स्वागत किया।  
      
यह आयोजन श्रीरामजन्मभूमि सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. राम विलास दास वेदांती व महंत धर्मदास के नेतृत्व में हुआ। महंत धर्मदास ने बताया कि उनके गुरु बाबा अभिराम दास ने इस परंपरा की शुरुआत की थी। तब से अनवरत 75 वर्षों से श्रीराम का प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है। प्राकट्य उत्सव में सबसे पहले श्रीरामजन्मभूमि परिसर में कलश को पूजन के लिए रखा जाता है। उसके बाद पूजित कलश के साथ चारों भाइयों की शोभायात्रा रामजन्मभूमि क्षेत्र के चतुर्थी रामकोट की परिक्रमा करती है। यह परंपरा आज भी कायम है। 
  
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति का गठन भव्य राम मंदिर के संकल्प को लेकर किया गया था। उनका संकल्प था कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होता तब तक प्रत्येक वर्ष रामलला के इस प्राकट्य उत्सव समिति की ओर से भव्यता के साथ मनाई जाएगी। अब यह संकल्प पूरा हो गया है। 22 जनवरी को रामलला भी अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। शोभायात्रा में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह, महंत सत्येंद्र दास वेदांती, अच्युक्त शंकर शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में वेदपाठी छात्र और भक्तगण शामिल रहे। 

22 दिसंबर 1949 को हुआ था श्रीराम का प्राकट्य
22 दिसंबर 1949 पौष शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को विवादित ढांचे के अंदर प्रभु श्रीराम का प्राकट्य हुआ था। यह वहीं घटना थी जिसने उस स्थान पर श्रीराम की मौजूदगी का प्रमाण निचली अदालत से लेकर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट तक माना था। आज उसकी परिणिति है कि राम जन्मभूमि परिसर में श्रीराम का मंदिर बन रहा है। उस पूरी भूमि पर मालिकाना हक रामलला विराजमान को दिया गया।

ये भी पढ़ें -निमंत्रण मिला तो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जाऊंगा : पद्मश्री शरीफ

संबंधित समाचार