पीलीभीत: आंतक का पर्याय बन रही बाघिन फिर की जाएगी रेस्क्यू, मांगी गई अनुमति...आबादी के नजदीक जमाए हुए है डेरा
पीलीभीत, अमृत विचार। जंगल से निकलकर शहर समेत इससे सटे गांवों में आंतक मचाने वाली बाघिन को दोबारा रेस्क्यू किया जाएगा। बीस दिन पूर्व इसी बाघिन को कलीनगर क्षेत्र के गांव अटकोना से रेस्क्यू करने के बाद रेडियो कॉलर डालकर टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा गया था। काबू से बाहर होती जा रही बाघिन को अब पुन: रेस्क्यू करने के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है। फिलहाल बाघिन तीसरे दिन भी सड़िया गांव के आसपास मौजूद रही। इससे गांव में खासा दहशत का माहौल रहा।
कलीनगर क्षेत्र के गांव अटकोना में 26 दिसंबर 2023 को एक बाघिन को किसान सुखविंदर सिंह के मकान से रेस्क्यू किया गया था। बाघिन 11 घंटे तक मकान की दीवार पर बैठी रही थी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाघिन को रेस्क्यू कर माला रेंज ले जाया गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बाघिन के ब्लड सैंपल की जांच कराई गई। 31 दिसंबर को गले में रेडिया कॉलर लगाकर बाघिन को टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में छोड़ा गया। इधर बाघिन महज 12 दिन तक जंगल में ठहरने के बाद दोबारा रिहायशी इलाकों में जा धमकी। तीन दिन पूर्व बाघिन शहर के असम चौराहे के समीप एक होटल के पीछे जा पहुंची।
बाघिन देखने के लिए मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई थी। वन अफसरों के मुताबिक उसी रात बाघिन शहर से चार किमी दूर गांव सड़िया में पहुंच गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने एक दिन पूर्व पीलीभीत-बीसलपुर हाईवे पर जाम लगाकर बाघिन को पकड़ने की मांग की थी। शनिवार को पूरे दिन बाघिन गांव से चंद कदम दूर एक गन्ने के खेत में बैठी रही। मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था। बाघिन को न पकड़ने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। इधर अब वन अफसरों ने बाघिन को दोबारा रेस्क्यू करने के लिए शासन से अनुमति मांगी है। वन अफसरों का कहना है कि अनुमति मिलने के बाद बाघिन को रेस्क्यू किया जाएगा।
बाघिन के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है। निगरानी टीमों को सतर्क रहकर लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। उच्चाधिकारियों द्वारा बाघिन को रेस्क्यू करने की अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद ही बाघिन को रेस्क्यू किया जाएगा - अंजनी कुमार श्रीवास्तव, उप प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: संविदा डॉक्टरों की भर्ती निकाली, 8वीं पास ने कर दिया आवेदन...जब चेक किए मेडिकल कॉलेज के अफसर तो रह गए दंग
