अमरोहा : विधायक खड़गवंशी ने कहा- बिना भेदभाव सबका विकास कर रही है भाजपा सरकार
अमरोहा। जिले की नगर पंचायत सैद नगली में सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर प्रमाण पत्र दिए गए।रविवार को विकसित संकल्प भारत यात्रा कार्यक्रम में विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने कहा कि मोदी सरकार ने निःशुल्क उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए हैं। गरीबों को सरकार ने आवास देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव किए लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्षडॉ. अनुकृति चौधरी व अभिनव कौशिक ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, उपजिलाधिकारी पुष्कर नाथ चौधरी, उषा शर्मा,हेम राज सैनी, ब्लॉक प्रमुख ममता गुर्जर रहीं।
ये भी पढ़ें : Special Story : अमरोहा के नसीम की बनाई टोपी पहनेंगे राम भक्त, बोलेंगे- 'जय श्री राम'
