Special Story : अमरोहा के नसीम की बनाई टोपी पहनेंगे राम भक्त, बोलेंगे- 'जय श्री राम'
अमरोहा,अमृत विचार। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। इसके लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। देश के अलग-अलग इलाकों में अयोध्या के दर्शन की तैयारी के लिए अलग-अलग वस्तुएं तैयार की जा रही हैं। वहीं अमरोहा के मुस्लिम कारीगर नसीम बैग को उद्घाटन वाले दिन पहने जाने वाली जय श्री राम लिखी टोपियों का बड़ा ऑर्डर मिला है।

22 जनवरी को राम लला की प्रतिमा को गर्भ ग्रह में बने आसन पर स्थापित किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री ने भी 22 जनवरी को देशवासियों से दिवाली के जैसे दिन के रूप में मनाने की अपील की है। इसको लेकर अमरोहा के मुस्लिम कारीगर नसीम बाग मंदिर के उद्घाटन वाले दिन भक्तों के पहनने के लिए टोपियां तैयार कर रहे हैं। टोपी कारीगर नसीम बैग ने बताया कि उन्हें 50 हजार टोपियां भगवान श्री राम की मूर्ति के साथ लिखकर बनाने का ऑर्डर दिल्ली से मिला है। लेकिन यह सभी टोपियां भगवान श्री राम के मंदिर अयोध्या में उद्घाटन वाले दिन भक्त पहनेंगे।

नसीम बोले-मेरे लिए खुशी की बात
अमरोहा। टोपी कारीगर वसीम बैग ने बताया कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि अयोध्या में पहने जाने वाली भगवान जय श्री राम की की टोपी अमरोहा में बनाने का ऑर्डर मिला है। क्योंकि इससे एक महीने में बहुत बड़ा रोजगार मिला है। जिसको लेकर हम बहुत खुश हैं। अमरोहा में बन रही टोपियां अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में भक्तों के सिर पर सजेंगी।
ये भी पढ़ें : Special Story : गजरौला में भी है अयोध्या जैसा राम मंदिर, ढाई करोड़ की लागत से हुआ था तैयार
