Special Story : गजरौला में भी है अयोध्या जैसा राम मंदिर, ढाई करोड़ की लागत से हुआ था तैयार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा,अमृत विचार। गजरौला और अयोध्या के राम मंदिर काफी मिलते जुलते हैं। दोनों में ही राजस्थान से मंगवाए गए लाल पत्थरों का उपयोग किया गया है। 35 साल पहले गजरौला में श्री राम मंदिर का निर्माण कराया गया था। गजरौला में स्थित श्री राम मंदिर की देखरेख करने वाले जुबिलेंट में प्रशासनिक प्रबंधक अशोक राय एवं निदेशक जनसंपर्क दीक्षित ने बताया कि बिड़ला मंदिर को डिजाइन करने वाले मशहूर आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा ने ही 1989 में इस मंदिर को डिजाइन किया था, जबकि अयोध्या में बना भव्य श्री राम मंदिर चंद्रकांत सोमपुरा में 1990 में डिजाइन किया था।

1989 में गजरौला में निर्मित इस राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज भी आए थे। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष रामनवमी, जन्माष्टमी, दशहरा आदि पर्वों पर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जाता है। 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में भी दोपोत्सव मनाया जाएगा। 1008 दीपक भी रोशन किए जाएंगे। इसके अलावा श्रद्धालु अपने-अपने घरों से भी दीए लेकर आएंगे। जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने श्रद्धालुओं से भव्य श्री राम मंदिर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की है।

ढाई करोड़ की लागत से तैयार हुआ था मंदिर
गजरौला में बना श्रीराम मंदिर अयोध्या की ही तर्ज पर बनाया गया। आकार में भले ही छोटा है, लेकिन कलाकृति में कम नहीं है। 34 साल पहले मंदिर निर्माण में ढाई करोड़ रुपये खर्च हुए थे। तीन एकड़ भूमि पर बने मंदिर की शोभा देखते ही बनती है। यहां पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास से मनाई जाती है। कई दिन पहले ही मंदिर को सजा दिया जाता है।

भव्य श्रीराम मंदिर आसपास क्षेत्र में नहीं
मंदिर के पुजारी गोविंद पांडेय बताया कि ऐसा भव्य श्रीराम मंदिर आसपास क्षेत्र में नहीं है। इस मंदिर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। अयोध्या के श्रीराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर यहां के मंदिर में भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 22 जनवरी को अल्पसंख्यक भाई घरों पर दीप जलाकर मनाएं दिवाली, अशफाक सैफी ने की अपील

 

संबंधित समाचार