मुरादाबाद : 22 जनवरी को अल्पसंख्यक भाई घरों पर दीप जलाकर मनाएं दिवाली, अशफाक सैफी ने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

प. बंगाल में साधुओं के साथ हुई घटना पर ममता सरकार को राष्ट्रपति करें बर्खास्त

मुरादाबाद,अमृत विचार।  22 जनवरी को अल्पसंख्यक भाई भी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन उत्सव पर घरों में दीप जलाएं और दिवाली मनाए। यह बात उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कही। वह अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाई गई सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक के लिए सर्किट हाउस पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ देशवासियों से दीप जलाकर दिवाली मनाने को कहा है। अल्पसंख्यकों के लिए इससे ज्यादा खुशी का मौका नहीं हो सकता। शरीयत में लिखा है कि जिस देश में आप रहते हैं उस देश का कानून माने।

शनिवार को अशफाक सैफी सर्किट हाउस पहुंचे। जहां अल्पसंख्यक समाज के लोगों और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बाद में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के राम मंदिर निर्माण के आदेश का मुस्लिमों ने स्वागत किया। जिस पर उन्होंने मुस्लिम भाइयों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को देश के प्रत्येक नागरिक घरों में दीप जलाकर दिवाली मनाए।

उन्होंने पश्चिम बंगाल में साधुओं के साथ हुई घटना पर वहां मुख्यमंत्री की दोषी बताते हुए उन पर साजिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री साधुओं का सम्मान कर रहे हैं वहीं पं.बंगाल की मुख्यमंत्री साजिश कर साधुओं पर हमले करा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में राष्ट्रपति से मिलकर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जाएगी। साथ ही उन्होंने घटना की निंदा करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री से दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। 

उन्होंने पूर्व की सरकारों पर अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करने व उन्हें बरगलाने का आरोप लगाया। कहा कि मौजूदा सरकार सभी योजनाओं में अल्पसंख्यकों को बराबर की हिस्सेदारी दे रही है। वहीं मक्का मदीना के दौरे पर गई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बी मुरली धरन के बारे टीका टिप्पणी करने वालों को देश का गद्दार बताया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मदरसा में नियुक्त आधुनिक शिक्षकों के रोके गए वेतन को दोबारा जारी कराने का आश्वासन दिया। साथ ही मसूदी समाज के जाति प्रमाण पत्र की समस्या के समाधान का भी आश्वासन दिया। इस दौरान वह विभाग की समीक्षा बैठक पर जवाब देने से बचते रहे।

गांव में एलईडी पर देखेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव
मुरादाबाद। इन दिनों हर ओर भगवान श्रीराम के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। महानगर के साथ-साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 22 जनवरी के लिए विशेष आयोजनों पर तैयारी हो रही है। गांवों में मंदिरों में विशेष पूजा के आयोजन होंगे और दिवाली मनाई जाएगी। इसके लिए लोगों ने घरों को सजाने के साथ मंदिरों में साफ-सफाई का काम शुरु कर दिया है। महानगर में इन दिनों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को विशेष बनाने के लिए मंदिरों व कॉलोनियों को सजाने का काम शुरू हो गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में इस दिन को लेकर काफी उत्साह है। मोहम्मदपुर ध्यान सिंह के ग्राम प्रधान समरपाल सिंह ने बताया कि यह दिन सभी देश वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन पंचायत में बड़ी एलईडी लगाई जाएगी। जिसपर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण होगा। जिसे लेकर लोगों में खास उत्साह है। महलकपुर निजामपुर के प्रधान निरंजन पाल ने बताया कि मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाएगा। शाम को भंडारा होगा। आरएसएस कार्यकर्ता ईश्वर पाल ने बताया कि क्षेत्र के सभी गांवों में अक्षत का वितरण कर दिया है। गांव वालों को इस दिन घरों में 11 और मंदिरों में 11 दीपक जलाने के लिए कहा है।

 

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : भगवान का भजन सुनते अयोध्या की ओर जा रहे यात्री, क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों का किया निरीक्षण 

संबंधित समाचार