मुरादाबाद : भगवान का भजन सुनते अयोध्या की ओर जा रहे यात्री, क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों का किया निरीक्षण
मुरादाबाद। रोडवेज प्रबंधन की ओर से मंडल से चलाई जा रही विशेष बसों के साथ अन्य गाड़ियों में भी भगवान के भजन बजने लगे हैं। प्रबंधन की ओर से 15 जनवरी से सीधी बस सेवा शुरू करने का ऐलान हुआ है लेकिन, शनिवार को ही यात्रियों की खेप लेकर मुरादाबाद डिपो की बसे लखनऊ की ओर रवाना हो गई। क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बसों का निरीक्षण किया।
मुरादाबाद : क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों का किया निरीक्षण #MoradabadNews #Moradabad#AmritVicharNews #AmritVichar pic.twitter.com/txAxg2i2OO
— Amrit Vichar Moradabad (@amritvicharmbd) January 13, 2024
मुरादाबाद डिपो के प्रभारी सत्यवीर सिंह का कहना है कि सीधी सेवा के यात्री पूरा नहीं मिले हैं। लखनऊ के अधिक यात्री आ रहे हैं। सोमवार से सीधी सेवा शुरू होगी। स्पेशल बसों को पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया गया है। नई बसों को इस सेवा के लिए नामित किया गया है। कुल 22 बसें मंडल भर से चलेंगी। मांग के अनुसार यह संख्या बढ़ भी सकती है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : देहरादून-सूबेदारगंज की साप्ताहिक एक्सप्रेस ने बनाया विलंब का नया रिकॉर्ड
