प्रयागराज: मुरी एक्सप्रेस से टकराया बड़ा सीमेंट का पत्थर, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है जहां मुरी एक्सप्रेस के इंजन से एक सीमेंट का पत्थर टकरा गया। सीमेंट के पत्थर का टुकड़ा 1.7मीटर लंबा था। घटना मनौरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास की बताई जा रही है। यहां किसी शख्स ने रेल मार्ग को अवरोधित करने के लिए एक बड़ा सीमेंट का पत्थर रख दिया था। 
 
वहीं जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं इस मामले पर नाराजगी जताते हुए एनसीआर के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर अनुज सिंह ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। रेलवे पुलिस ने भारतीय रेलवे एक्ट 1989 की धारा 150 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
पूरी घटना 14 जनवरी की दोपहर 14:30 मिनट की बताई जा रही है। मामला प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के छबिलेपुर गांव के पास के रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से रेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अगर ट्रेन के ड्राइवर ने समय पर गाड़ी नहीं रोकी होती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 

संबंधित समाचार