बदायूं: 29 जनवरी को होगी परीक्षा पे चर्चा, जिले के 70 हजार बच्चों ने कराया पंजीकरण
बदायूं, अमृत विचार: परीक्षा पे चर्चा को लेकर जिले स्कूलों में अध्ययनरत 70 हजार से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है। विभाग को 51 हजार पंजीकरण करने का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य के मुताबिक करीब 40 फीसद अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है। सूची शासन को भेजी जा रही है। इनमें से चयनित बच्चों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। 29 जनवरी को दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के साथ बोर्ड परीक्षा को लेकर चर्चा करेंगे।
बोर्ड एग्जाम को लेकर अक्सर बच्चों के भीतर डर और तनाव दोनों होता है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बच्चों के भीतर से इस डर और तनाव को समाप्त करने के लिए हर साल 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम करते हैं और इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। इस बार 29 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का सातवां संस्करण होने वाला है। जिसमें शिरकत करने के लिए कक्षा से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है।
12 जनवरी तक जिले के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत 70 हजार से अधिक बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनके अलावा साढ़े छह हजार से अधिक अभिभावक और पौने चार हजार से अधिक शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिले को 51 हजार से अधिक बच्चे, चार सौ से अधिक अभिभावक और छह सौ से अधिक शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग को दिया गया था।
निर्धारित तिथि तक 40 फीसद अधिक बच्चों के साथ दस गुना अभिभावक और शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन किया है। सूची अब शासन को भेजने की तैयारी की जा रही है। जहां से बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का चयन किया जाएगा। जिन बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के नामों का चयन होगा। वह ही 29 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए 12 जनवरी तक आवेदन हुए थे। जिसमें 70 हजार से अधिक बच्चों के अलावा 6 हजार से अधिक अभिभावकों और पौने चार हजार शिक्षकों ने आवेदन किया है। शासन को सूची भेजी जा रही है। जिनके नामों का चयन होगा। उन्हे कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम दिल्ली में होना है---डॉ प्रवेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं।
यह भी पढ़ें- बदायूं: घर में खून से लथपथ मिला सब्जी विक्रेता का शव, परिवार में मचा कोहराम
