बदायूं: घर में खून से लथपथ मिला सब्जी विक्रेता का शव, परिवार में मचा कोहराम
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के वार्ड छह में सब्जी विक्रेता का खून से लथपथ शव मिला। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
जानकारी के अनुसार वार्ड छह निवासी सत्यवीर पुत्र सुरेश चंद सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे। रविवार रात वह खाना खाकर घर पर सो गए। सोमवार सुबह परिजन पहुंचे तो उनका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मौके पर चीत्कार मच गया। वार्ड के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: बाथरूम में हुई किशोरी की मौत, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव, दम घुटने या हार्टअटैक की आशंका
