बदायूं: बाथरूम में हुई किशोरी की मौत, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव, दम घुटने या हार्टअटैक की आशंका
बदायूं,अमृत विचार : नगर बिसौली के मोहल्ला बुध बाजार निवासी उद्योगपति की नातिन का शव बाथरूम में मिला। काफी देर तक बाथरूम से बाहर न आने पर परिजन और आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर किशोरी को बाहर निकाला। चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया। गैस लीक होने पर दम घुटने या हार्टअटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। जिसकी वजह से मौत का कारण पुष्टि नहीं हुआ। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला बुध बाजार निवासी उद्योगपति पंडित रामनिवास शर्मा भूपालदास मैमोरियल डिग्री कॉलेज चलाते हैं। उनके बड़े बेटे अरुण शर्मा की चार साल पहले मौत हो गई थी। उनकी नातिन मेघा शर्मा (15) जिला बरेली के आवासीय विद्यालय में रहकर कक्षा 11 में पढ़ाती थीं।
कुछ दिन पहले वह घर आई थी। रविवार दोपहर रामनिवास शर्मा और उनकी पत्नी सरोजनी देवी घर के आंगन में ताप रहे थे। दोपहर लगभग तीन बजे उनकी नातिन मेघा शर्मा नहाने के लिए बाथरूम गई थी। गैस से चलने वाला गीजर चालू किया और नहाने लगी। वह काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आई।
रामनिवास शर्मा ने घर में काम करने वाली नौकरानी से पूछा। नौकरानी बाथरूम के बाहर पहुंची और मेघा शर्मा को आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई जबाव नहीं आया। वह दरवाजा थपथपाने लगे। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। बाथरूम का दरवाजा तोड़। मेघा बेसुध पड़ी थीं। उसे पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने मेघा को मृत घोषित कर दिया। परिवार में चीत्कार मच गया।
लोगों ने ज्यादा ठंड की वजह से हार्टअटैक करने का अंदेशा लगाया। वहीं परिजनों ने गैस गीजर की गैस से मौत होने की बात कही। माना जा रहा है कि गैस लीक होने पर वेंटीलेशन नहीं हुआ होगा और ऑक्सीजन की कमी हो गई होगी। जिसके चलते मौत हुई। बिसौली कोतवाल आरबी सिंह ने बताया कि किशोरी की मौत की जानकारी नहीं है और न ही किसी ने सूचना दी।
ये भी पढ़ें - बदायूं: पैदल यात्रा करते हुए बिल्सी पहुंचे स्विट्जरलैंड निवासी राम भक्त अहिंसक, हिमाचल से आरंभ किए यात्रा
