और अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन का इरादा नहीं : भारतीय बैडमिंटन संघ
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव संजय मिश्रा ने सोमवार को कहा कि बीएआई पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी कर रहा है और उनका और अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी का कोई इरादा नहीं है। मिश्रा ने हालांकि कहा कि बीएआई भविष्य में अपने टूर्नामेंटों के स्तर में सुधार की कोशिश करेगा। भारत इस समय इंडिया ओपन सुपर 750 और सैयद मोदी सुपर 300 सहित सात अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा है।
मिश्रा ने यहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सात अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करते हैं जिसमें इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट हैं जबकि सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट भी शामिल है। इसके अलावा हम दो सुपर 100 और कुछ चैंलेंजर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम घरेलू टूर्नामेंट का अभी आयोजन करते हैं जिसमें सीनियर और जूनियर टूर्नामेंट शामिल है।
खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इतने टूर्नामेंट का आयोजन पर्याप्त है। हम खिलाड़ियों पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहते। हम अब टूर्नामेंट के स्तर में सुधार की कोशिश करेंगे। हम 2026 के बाद सुपर 300 टूर्नामेंट को सुपर 500 और सुपर 750 को सुपर 1000 स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे। चैलेंजर को हम सुपर 100 का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे।
तुर्किये ने इस्राइली फुटबॉलर पर नफरत भड़काने का आरोप लगाया
अंकारा। तुर्किये ने हमास द्वारा बंधक बनाये गए लोगों के प्रति एक शीर्ष फुटबॉल लीग मैच के दौरान एकजुटता दिखाने वाले इस्राइली फुटबॉल खिलाड़ी सागिव जेहेकेल पर नफरत भड़काने का आरोप लगाया है। उसे सुनवाई पूरी होने तक हिरासत से रिहा कर दिया गया है। अंताल्यास्पोर टीम के इस खिलाड़ी को रविवार की रात पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया था। उसने मैच के दौरान अपनी कलाई पर पट्टी बांध रखी थी जिस पर लिखा था ‘‘100 डेज 7.10 ’’। उसका इशारा सात अक्टूबर की तरफ था जब हमास ने इस्राइल पर हमला करके कई लोगों को बंधक बनाया था। इस्राइल के इस खिलाड़ी ने पुलिस से कहा कि वह सिर्फ इतना चाहता था कि जंग खत्म हो जाये । कानून मंत्री यिलमाज तुंक ने कहा कि जेहेकेल पर सार्वजनिक रूप से नफरत और दुश्मनी फैलाने के आरोप लगाये गए हैं । क्लब ने उन्हें टीम से निकाल दिया है और उसका अनुबंध खत्म करने को लेकर वकील से सलाह ली जा रही है।
ये भी पढ़ें: India Open : इंडिया ओपन का खिताब जीतना एचएस प्रणय का सपना, बोले- पुरुष एकल में मुकाबला काफी कड़ा...
